प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस क्या होता है?

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस एक दीर्घकालिक रोग होता है जो सूजन, स्कारिंग तथा पित्त डक्ट्स को संकुचित करता है।

आपके पित्त डक्ट्स वे ट्यूब हैं जो आपके लिवर से पित्त को आपकी आंतों में ले जाते हैं। पित्त हरे रंग का गाढ़ा तरल होता है जिससे पाचन में सहायता मिलती है। आपके लिवर के अंदर छोटे पित्त डक्ट्स होते हैं। आपके लिवर के बाहर बड़े पित्त डक्ट्स होते हैं जो आपके लिवर को आपकी आंतों से जोड़ते हैं।

  • यदि आपको प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस है, तो आपके पित्त डक्ट्स अवरूद्ध हो जाते हैं और अंतत: आपका लिवर काम करना बंद कर देता है

  • प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस ऐसे लोगों में बहुत आम होता है, जिनको सूजनकारी आंत रोग, खास तौर पर ऐसे पुरूष जो अपने 40 के दशक की आयु में होते हैं

  • पहले लक्षणों में कमजोरी, थकान तथा त्वचा पर खुजली होती है

  • अवरूद्ध पित्त डक्ट्स के कारण पित्त डक्ट कैंसर और सिरोसिस हो सकता है

  • डॉक्टर प्राइमरी स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस का इलाज खुजली की दवाई से और कभी-कभी आपकी पित्त की नली को खोलने की प्रोसीजर से करते हैं या लिवर ट्रांसप्लांट करते हैं

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस किस वजह से होता है?

डॉक्टरों को सुनिश्चित रूप से यह नहीं मालूम कि प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस किस वजह से होता है, लेकिन संभवत: यह ऑटोइम्यून रोग (एक रोग जिसमें आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपने ही ऊतकों पर हमला करने लगती है)।

आपको स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस होने की ज़्यादा संभावना तब होती है, अगर आपको:

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस के लक्षण क्या होते हैं?

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस के लक्षणों में निम्नलिखित शामिल होते हैं:

  • कमज़ोरी और थकान महसूस होना

  • त्वचा पर खुजली

  • आँखों और त्वचा में पीलापन (पीलिया)

  • कभी-कभी, आपकी ऊपरी बाजू में दर्द

बाद में आपको:

आमतौर पर निदान के 12 साल बाद लिवर की विफलता होती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस है?

डॉक्टर आपके लक्षणों और आपके लिवर रक्त परीक्षणों में देखी गई असामान्यताओं से यह संदेह करते हैं कि आपको प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस है। पुष्टि करने के लिए, वे इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • आपके पित्त डक्ट्स का अल्ट्रासाउंड

  • एक खास तरह की MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) जिसे MRCP (मैग्नेटिक रीसोनेंस कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी कहा जाता है) जो आपके पित्त की नली पर फ़ोकस करती है

  • विशेष रक्त परीक्षण

डॉक्टर प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस के लिए कोई उपचार नहीं है।

यदि आपको लक्षण नहीं हैं, तो डॉक्टर वर्ष में दो बार यह जांच करने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं कि आपका लिवर कितने अच्छे से काम कर रहा है।

यदि आपको लक्षण हैं, तो डॉक्टर निम्नलिखित का इस्तेमाल करके स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस का उपचार करते हैं:

  • खुजली को कम करने के लिए दवा तथा संक्रमण का उपचार करना

  • आपके अवरूद्ध पित्त डक्ट्स को खोलने की प्रक्रिया

  • लिवर प्रत्यारोपण

प्राथमिक स्क्लेरोसिंग कोलेंजाइटिस बीमारी के बारे में मुझे कहां से अधिक जानकारी मिल सकती है?