पित्ताशय की पथरी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

पित्ताशय की पथरी क्या होती है?

पित्ताशय पथरी ठोस सामग्रियों के गुच्छे होते हैं जो आपके पित्ताशय में बन सकते हैं। आपका पित्ताशय वह अंग है जहां पर आपके शरीर द्वारा पित्त को स्टोर किया जाता है। पित्त पाचक तरल है जो भोजन के आपकी आंतों में जाने से पहले इसमें शामिल फैट को तोड़ने में मदद करता है।

  • आमतौर पर पित्ताशय की पथरियां आपके पित्ताशय में बनी रहती हैं तथा इनके कारण समस्याएं नहीं होती हैं

  • कभी-कभी पित्ताशय की पथरियों के कारण पित्ताशय में जलन होती है (जिसे कोलेसिस्टाइटिस कहा जाता है) या ये उस डक्ट को अवरूद्ध कर देती हैं जो पित्ताशय से आंत तक जाता है और इसके कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है, जो कुछ घंटों तक बना रह सकता है

  • डॉक्टर अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल करते हैं, जो ऐसा परीक्षण है जिसमें पित्ताशय की पथरी का पता लगाने के लिए तस्वीर तैयार करने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है

  • पित्ताशय पथरियां आम होती हैं और महिलाओं तथा बुज़ुर्गों में ज़्यादा आम होती हैं

  • यदि पित्ताशय की पथरी में दर्द या अन्य समस्याएं होती हैं, तो डॉक्टर पित्ताशय को हटा सकते हैं

पित्ताशय की पथरियां किस वजह से होती हैं?

पित्ताशय की पथरी कुछ खास तत्वों की वजह से होती हैं जो आपके पित्ताशय के पित्त में जमा होकर तथा गुच्छे बन जाते हैं।

यदि आपका पित्ताशय कम गतिशील है तथा उसमें से सामान्य रूप से पित्त खाली नहीं होता है, तो इन तत्वों के कारण पित्ताशय की पथरी बनने की संभावना होती है।

पित्ताशय की पथरी के लिए जोखिम कारक क्या हैं?

उन बच्चों को पित्ताशय की पथरी होने की संभावना अधिक होती है यदि:

  • महिला हैं

  • आपकी आयु 65 से अधिक है

  • अमेरिकन इंडियन

  • मोटापा है

  • आपका वजन बहुत जल्दी कम हुआ है

  • आपके परिवार में ऐसे सदस्य हैं जिनको पित्ताशय की पथरी है

  • उच्च फैट और कोलेस्ट्रोल से भरपूर आहार का सेवन करते हैं

पित्ताशय की पथरी के लक्षण क्या हैं?

अधिकांश पित्ताशय पथरियों के कोई लक्षण नहीं होते हैं।

संभवत: आपको लक्षण हो सकते हैं यदि पित्ताशय की पथरियों के कारण आपके पित्ताशय में जलन होती है या वह ट्यूब अवरूद्ध हो जाती है जो पित्ताशय से आंत तक जाती है। इन लक्षणों में शामिल हैं:

  • पेट के ऊपरी हिस्से, खास तौर पर दांई तरफ में गंभीर दर्द होना

  • अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना

  • बुखार

  • पीलिया (जब आपकी त्वचा और आपकी आंखों का सफेद हिस्सा पीला नज़र आता है)

भारी खाना खाने के बाद लक्षण बदतर हो सकते हैं।

आपका दर्द इतना गंभीर हो सकता है कि आपको अस्पताल में आपातकालीन कक्ष में जाना पड़ सकता है। लेकिन, संभवत: यह दर्द दूर हो जाता है तथा संभवत: फिर से हो भी सकता है अथवा नहीं भी हो सकता है।

यदि दर्द दूर नहीं होता है, तो आपको संभवत: अधिक गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे:

  • कोलेसिस्टाइटिस या अवरूद्ध डक्ट जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है

  • आपके पित्ताशय की दीवार में एक छेद

  • आपके लिवर, अग्नाशय, या आपके पेट में अन्य अंग में समस्या

डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे पित्ताशय की पथरी है?

पित्ताशय की पथरी का पता लगाने के लिए डॉक्टर:

  • आपके पेट का अल्ट्रासाउंड करते हैं ताकि पित्ताशय और अन्य अंगों की तस्वीर तैयार कर सकें

  • कभी-कभी, MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करते हैं, यह एक खास टेस्ट है जो आपके अंगों की ज़्यादा विस्तृत तस्वीर बनाता है

  • आपके लिवर की जांच करने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं (लिवर परीक्षण)

डॉक्टर पित्ताशय की पथरी का इलाज कैसे करते हैं?

पित्ताशय की ऐसी पथरियां जिनके कारण कोई लक्षण नहीं होता है, तो आमतौर पर उनके लिए कोई उपचार की आवश्यकता नहीं होती है।

दर्द पैदा करने वाली पित्ताशय की पथरियों का उपचार करने के लिए, डॉक्टर आपके पित्ताशय को बाहर निकालने के लिए सर्जरी कर सकते हैं। सर्जरी करने के लिए, डॉक्टर आमतौर पर लेपैरोस्कोपी करते हैं। डॉक्टर आपके पेट में एक छोटा छेद करेंगे और आपके शरीर के अंदर देखने के लिए एक कठोर देखने वाली ट्यूब (लेपैरोस्कोप) डालेंगे। वे एक या दो अन्य छेद भी करते हैं ताकि ऐसे टूल्स को इंसर्ट किया जा सके जिनकी ज़रूरत आपके पित्ताशय को हटाने के लिए होती है। इसके बाद एक छोटे छिद्र से आपके पित्ताशय को बाहर निकाल लिया जाता है।

कभी-कभी जब दशा आपातकालीन नहीं होती है तथा सर्जरी मुश्किल होगी, तो डॉक्टर आपको ऐसी दवाएं दे सकते हैं जिससे आपकी पित्ताशय की पथरियों को धीरे-धीरे तोड़ा जा सके और धीरे-धीरे भंग किया जा सके। ये दवाएं कभी-कभी ही उपयोगी साबित होती हैं।