रीनल धमनियों में ब्लॉकेज

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२३

आपकी किडनी 2 सेम के आकार के अंग हैं जो मूत्र (पेशाब) बनाते हैं, आपके शरीर के पानी और खनिज के स्तर को संतुलित करते हैं, और आपके रक्त से अपशिष्ट को फ़िल्टर करते हैं।

मूत्र पथ

रीनल धमनियों की रुकावट क्या है?

रीनल धमनियां रक्त वाहिकाएं है जो आपके किडनी के लिए रक्त ले जाती हैं। एक रुकावट का मतलब है कि रीनल धमनियां संकुचित हो जाती हैं या अवरुद्ध हो जाती हैं, जिससे रक्त उनसे होकर निकल नहीं पाता है।

  • किडनी की धमनियों को धीरे-धीरे संकुचित करके या अचानक रक्त के थक्के द्वारा बंद किया जा सकता है

  • रीनल धमनियों में अचानक अवरोध के कारण आपकी पीठ के निचले भाग या पेट में पीढ़ादायक दर्द, बुखार और मतली हो सकती है

  • रुकावट से हाई ब्लड प्रेशर या किडनी की ख़राबी हो सकती है

  • डॉक्टर दवा और सर्जरी से रीनल धमनियों में एक ब्लॉक का उपचार करते हैं

रीनल धमनियों के रुकावट के क्या कारण है?

आपकी रीनल धमनियां तब अवरुद्ध हो सकती हैं जब:

  • आपके शरीर में किसी अन्य जगह से थक्का आपके रक्त द्वारा एक या दोनों किडनी तक ले जाया जाता है

  • रक्त का थक्का आपकी रीनल धमनी में बनता है

  • आपकी धमनियों का सख्त होना (एथेरोस्क्लेरोसिस) या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से आपकी रीनल धमनी की दीवारें मोटी, कड़ी और संकरी हो सकती हैं

रक्त का थक्का आमतौर पर केवल एक किडनी को प्रभावित करता है। धमनियों का संकुचित होना आमतौर पर दोनों किडनी को प्रभावित करता है।

अवरुद्ध रीनल धमनियों के लक्षण क्या हैं?

अचानक, पूर्ण रुकावट का कारण हो सकता है:

  • आपके पीठ के निचले हिस्से या निचले पेट में पीड़ादायक दर्द

  • बुखार

  • अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना

अचानक पूर्ण रुकावट आमतौर पर केवल एक किडनी को प्रभावित करती है। आमतौर पर आपकी अन्य किडनी आपके रक्त को फ़िल्टर करने और मूत्र बनाने का काम अपने हाथ में ले लेती है और आपको किडनी की ख़राबी नहीं होती है।

आंशिक रुकावट आमतौर पर लक्षण नहीं पैदा करता है, लेकिन यह आपको निम्न दे सकता है:

आंशिक रुकावट आमतौर पर दोनों किडनी को प्रभावित करती है। यदि यह काफी समय तक चलता है, तो आपको किडनी की विफलता हो सकती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरी रीनल धमनियां अवरुद्ध हैं या नहीं?

डॉक्टर आपके लक्षणों से रुकावट का संदेह करते हैं। वे मूत्र मार्ग के इमेजिंग परीक्षण कर सकते हैं:

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी एंजियोग्राफ़ी (CT स्कैन का एक प्रकार, जो आपकी रक्त वाहिकाओं को स्कैन करता है), मैग्नेटिक रीसोनेंस एंजियोग्राफ़ी (MRI का एक प्रकार, जो आपकी रक्त वाहिकाओं को स्कैन करता है), या अल्ट्रासाउंड

  • कभी-कभी पारंपरिक एंजियोग्राफ़ी यानी एक विशेष तरल जिसे कॉन्ट्रैक्ट एजेंट कहते हैं (आपकी रक्त वाहिकाओं में इंजेक्शन देते हैं जिससे डॉक्टर आपकी रक्त वाहिकाओं को एक्स-रे पर देख सकते हैं)

आपकी किडनी की कार्यक्षमता की जांच करने के लिए, वे आपके रक्त और मूत्र का भी परीक्षण करते हैं।

डॉक्टर रीनल धमनियों की रुकावट का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर रुकावट के कारण के आधार पर अलग-अलग उपचार करते हैं:

  • ब्लड क्लॉट: थक्कों के बड़ा होने और नए थक्के बनने से रोकने के लिए रक्त पतला करने वाले (एंटीकोग्युलेन्ट)

  • संकुचित धमनियां: धमनी खोलने के लिए सर्जरी या एंजियोप्लास्टी

एंजियोप्लास्टी के दौरान, डॉक्टर आपकी कमर से होते हुए आपकी अवरुद्ध धमनी तक एक पतली ट्यूब को गाइड करते हैं ताकि वे एक छोटे गुब्बारे या स्टेंट नामक एक छोटे तार ट्यूब का उपयोग करके इसे चौड़ा कर सकें।

यदि रुकावट हाइ ब्लड प्रेशर के कारण होती है, तो डॉक्टर आपको हाई ब्लड प्रेशर की दवा देंगे।

यदि आप किडनी की विफलता से पीड़ित हैं, तो आपको डायलिसिस की जरूरत हो सकती है (एक मशीन जो आपके रक्त को फ़िल्टर करती है जब आपकी किडनी ऐसा करने में सक्षम नहीं होती हैं)।