किडनी की एथिरोएम्बोलिक बीमारी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२३

आपकी किडनी 2 सेम के आकार के अंग हैं जो मूत्र (पेशाब) बनाते हैं, आपके शरीर के पानी और खनिज के स्तर को संतुलित करते हैं, और आपके रक्त से अपशिष्ट को फ़िल्टर करते हैं।

मूत्र पथ

एथिरोएम्बोलिक किडनी बीमारी क्या है?

एथिरोएम्बोलिक किडनी का रोग तब होता है, जब आपकी धमनियों में जमी फैटी सामग्री के कठोर और छोटे टुकड़े टूटकर आपकी किडनी को रक्त की आपूर्ति करने वाली छोटी धमनियों को अवरुद्ध कर देते हैं। कठोर, वसायुक्त सामग्री के उन टूटे हुए टुकड़ों को एम्बोली कहा जाता है।

  • एथिरोएम्बोलिक किडनी बीमारी एक या दोनों किडनी को प्रभावित कर सकती है

  • यदि दोनों किडनी गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं, तो आपको किडनी की ख़राबी हो सकती है

  • यह आमतौर पर सर्जरी द्वारा या धमनी पर चिकित्सा प्रक्रिया के कारण होता है

  • रक्त परीक्षण द्वारा किडनी की विफलता का पता लगाया जाता है

  • डॉक्टर किडनी की क्षति को ठीक नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे इसे बदतर होने से रोकने की कोशिश करेंगे

  • आपको किडनी डायलिसिस की जरूरत हो सकती है (आपके रक्त को फ़िल्टर करने की एक प्रक्रिया जब आपकी किडनी इसे करने में सक्षम नहीं होती हैं)

एथिरोएम्बोलिक किडनी की बीमारी के क्या कारण हैं?

जब आपकी धमनियां सख्त हो जाती हैं (एथेरोस्क्लेरोसिस), तो आपकी धमनियां कठोर, वसायुक्त सामग्री से अवरुद्ध हो जाती हैं। इस वसायुक्त सामग्री के टुकड़े टूट सकते हैं और आपके रक्त में तब तक तैर सकते हैं जब तक कि वे एक छोटी रक्त वाहिका में फंस न जाएं। यदि उस सामग्री का पर्याप्त हिस्सा एक अंग में रक्त वाहिकाओं में मिल जाता है, तो वह अंग विफल हो सकता है।

एथिरोएम्बोलिक किडनी बीमारी अक्सर आपकी सर्जरी या आपकी एओर्टा (आपके शरीर में सबसे बड़ी धमनी) से जुड़ी प्रक्रिया के बाद होती है। आपकी एओर्टा की दीवार पर चिपकी वसायुक्त सामग्री के टुकड़े प्रक्रिया के दौरान दुर्घटना से टूट सकते हैं और आपकी किडनी तक जा सकते हैं। कभी-कभी वसायुक्त सामग्री अपने आप टूट जाती है।

वसायुक्त सामग्री आपके पेट के अन्य अंगों में रक्त वाहिकाओं को भी अवरुद्ध कर सकती है, जैसे कि आपकी आंतें या अग्नाशय।

एथिरोएम्बोलिक किडनी बीमारी के लक्षण क्या हैं?

आपको आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होते हैं जब तक कि आपको किडनी की ख़राबी न हो। किडनी की ख़राबी के लक्षणों में शामिल हैं:

  • कमज़ोरी और थकान महसूस होना

  • पेट में अस्वस्थता महसूस करना

  • सामान्य से कम भूख लगना

  • खुजली

  • उनींदा या भ्रमित महसूस करना

दुर्लभ स्थिति में, किडनी की क्षति हाई ब्लड प्रेशर का कारण होती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एथिरोएम्बोलिक किडनी की बीमारी है या नहीं?

डॉक्टरों को एथिरोएम्बोलिक किडनी की बीमारी का संदेह हो सकता है यदि नियमित रक्त या मूत्र परीक्षण से पता चलता है कि सर्जरी के बाद या आपकी एओर्टा पर एक प्रक्रिया के बाद आपकी किडनी सामान्य रूप से काम नहीं कर रही हैं। निश्चित रूप से पता करने के लिए, वे कभी-कभी निम्नलिखित करेंगे:

  • किडनी की बायोप्सी (आपकी किडनी के ऊतक का एक टुकड़ा निकालकर उसे माइक्रोस्कोप से देखना)

  • अल्ट्रासाउंड

डॉक्टर एथिरोएम्बोलिक किडनी की बीमारी का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर किडनी की क्षति को रिवर्स नहीं कर सकते, लेकिन वे अधिक एम्बोली को रोकने में मदद करने के लिए आपका उपचार कर सकते हैं:

  • आपकी धमनियों में अधिक वसायुक्त सामग्री के बनने को रोकने के लिए दवा

यदि आपकी किडनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, तो आपको इनकी जरूरत हो सकती है:

  • डायलिसिस (एक मशीन जो आपके रक्त को फ़िल्टर करती है जब आपकी किडनी इसे करने में सक्षम नहीं होती हैं)