हर्पीज़ वायरस संक्रमण का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

हर्पीज़वायरस क्या हैं?

हर्पीज़वायरस वायरस का एक समूह है जो कई अलग-अलग संक्रमण पैदा कर सकता है। जिस बीमारी को ज़्यादातर लोग "हर्पीज़" कहते हैं, जिसे हर्पीज़ सिंप्लेक्स कहा जाता है, हर्पीज़वायरस के प्रकारों में से एक है।

एक बार जब आप हर्पीज़वायरस से संक्रमित हो जाते हैं, तो वायरस आपके शरीर में जीवन भर रहता है। इसका मतलब है कि कुछ मामलों में वायरस फिर से सक्रिय हो सकता है। जब ऐसा होता है, तो यह फिर से लक्षण पैदा कर सकता है या नहीं भी कर सकता है।

हर्पीज़वायरस क्या संक्रमण पैदा करता है?

कई प्रकार के हर्पीज़वायरस आपको संक्रमित कर सकते हैं। निम्नलिखित संक्रमण प्रत्येक विशिष्ट प्रकार के हर्पीज़वायरस के कारण होते हैं:

डॉक्टर हर्पीज़वायरस संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?

इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार का संक्रमण है। उदाहरण के लिए, CMV और कुछ अन्य हर्पीज़वायरस संक्रमणों के लिए, डॉक्टर आपको एंटीवायरल दवाएँ दे सकते हैं। चिकनपॉक्स के लिए, डॉक्टर आमतौर पर आपके लक्षणों का इलाज करते हैं।

टीके चिकनपॉक्स और शिंगल्स को रोक सकते हैं। अन्य प्रकार के हर्पीज़वायरस संक्रमण के लिए कोई टीका नहीं है।