आघात

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

आघात क्या है?

आघात आपके अवयवों को पर्याप्त रक्त और ऑक्सीजन न मिलने से उत्पन्न एक चिकित्सीय इमरजेंसी है। इसका हमें होने वाले उस “सदमे” से कोई लेना-देना नहीं है जो तब महसूस होता है जब कोई हमें डराता या परेशान करता है। जब आपका शरीर आपके अवयवों को पर्याप्त रक्त नहीं पहुँचा सकता है, तो वे अवयव बंद होना शुरू कर देते हैं। जब आप आघात में होते हैं तो आपका रक्तचाप बहुत कम होता है।

  • बहुत सारे रक्त के बह जाने, शरीर को पर्याप्त तरल न मिलने, या हृदय की समस्याएं, गंभीर संक्रमण, या एलर्जी प्रतिक्रियाएं होने पर आपको आघात हो सकता है

  • आघात के कारण आपको कमजोरी, चक्कर, और भ्रम महसूस होते हैं, और आप बेहोश हो सकते हैं

  • डॉक्टर आघात के कारण का उपचार करते हैं और आपके रक्तचाप को बढ़ाने के लिए आपको तरल, ऑक्सीजन, और कभी-कभी दवाइयाँ देते हैं

  • उपचार के बिना, आघात से ग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है

आघात से ग्रस्त लोगों को इमरजेंसी उपचार की जरूरत होती है। यदि आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आघात से ग्रस्त है:

  • एम्बुलैंस के लिए 911 को कॉल करें

  • खून बहने के स्थान को कपड़े से दबाकर बड़े रक्तस्राव को रोकने की कोशिश करें

  • व्यक्ति को लेटा दें, टाँगों को थोड़ा सा उठाएं और उन्हें गर्म रखने के लिए ढक दें

आघात किस कारण से होता है?

आघात आपके अवयवों (जैसे कि आपका मस्तिष्क, हृदय, और फेफड़े) को पर्याप्त रक्त न मिलने से उनके बंद हो जाने के कारण होता है। आघात विभिन्न प्रकार का होता है जो आपके अवयवों को पर्याप्त रक्त न मिलने के कारणों पर निर्भर करता है:

  • आपके शरीर में पर्याप्त रक्त या तरल नहीं हैं, क्योंकि आपका बहुत सारा खून बह गया है या आप निर्जलीकृत हैं

  • आपका हृदय पर्याप्त रूप से पंप नहीं कर रहा है

  • आपकी रक्त वाहिकाएं शिथिल होकर चौड़ी हो जाती हैं, जो एलर्जी प्रतिक्रिया, गंभीर संक्रमण, विषाक्तता, या आपके तंत्रिका तंत्र को क्षति पहुँचे से हो सकता है

आघात के लक्षण क्या हैं?

आघात के लक्षणों में शामिल हैं:

  • कमजोरी, चक्कर आना, और भ्रम

  • ठंडी, फीकी, पसीने से तर त्वचा

  • बेहोशी

  • जी घबराना और उल्टी होना

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मैं आघात-ग्रस्त हूँ?

डॉक्टर आपके लक्षणों और रक्तचाप के आधार पर पता लगाते हैं कि क्या आप आघात में हैं। यदि आपके लक्षणों से स्पष्ट नहीं है तो वे कारण का पता लगाने के लिए परीक्षण करते हैं।

डॉक्टर आघात का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती करेंगे और आपको निम्नलिखित देंगे:

  • फेस मास्क या श्वसन नली से ऑक्सीजन

  • IV तरल (एक पतली प्लास्टिक की नली के माध्यम से आपकी शिरा में तरल देना)

  • यदि आपका बहुत सारा खून बह गया है तो खून चढ़ाएंगे

  • कभी-कभी, रक्तचाप को बढ़ाने के लिए दवाई

डॉक्टर आपके आघात के कारण का भी उपचार करेंगे, जिसमें अन्य दवाइयाँ देना या सर्जरी करना शामिल हो सकता है।