एपिग्लोटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२५
v41942177_hi

एपिग्लोटाइटिस क्या है?

आपका एपिग्लोटिस आपकी जीभ के नीचे आपके गले में ऊतक का एक फ्लैप होता है। आपके द्वारा भोजन निगलने पर यह भोजन को आपके विंडपाइप से नीचे जाने से रोकने में मदद करता है। यदि आपका एपिग्लोटिस सूज जाता है, तो यह आपके विंडपाइप को अवरुद्ध कर सकता है जिससे आप सांस नही ले सकते हैं।

एपिग्लोटाइटिस आपके एपिग्लोटिस का एक जीवाणु संक्रमण है।

  • एपिग्लोटाइटिस के सबसे आम लक्षण गले में गंभीर खराश और शोर, कठिनाई से सांस लेना हैं

  • एपिग्लोटाइटिस जीवन के लिए खतरा है, क्योंकि यदि आपका विंडपाइप अवरुद्ध हो जाता है तो आप सांस नहीं ले पाएंगे

  • एपिग्लोटाइटिस बच्चों में विशेष रूप से खतरनाक है क्योंकि उनके छोटे विंडपाइप होते हैं जो जल्दी से अवरुद्ध हो सकते हैं

  • डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं से एपिग्लोटाइटिस का उपचार करते हैं और आमतौर पर सूजन बंद करने के लिए विंडपाइप में एक श्वास ट्यूब डालते हैं

  • एपिग्लोटाइटिस को रोकने के लिए, अपने बच्चे को Hib वैक्सीन लगवाएं—डॉक्टर इसे अपने नियमित शॉट्स के तौर पर बच्चों को देते हैं

  • Hib वैक्सीन की वजह से, एपिग्लोटाइटिस पहले की तुलना में बहुत कम आम है

जिन बच्चों और वयस्कों को एपिग्लोटाइटिस हो सकता है, उन्हें तुरंत अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाना चाहिए।

एपिग्लोटाइटिस के क्या कारण हैं?

एपिग्लोटाइटिस तब होता है जब आपका एपिग्लोटिस बैक्टीरिया से संक्रमित होता है।

संक्रमण आपके एपिग्लोटिस की सूजन का कारण बनता है। यह वायुमार्ग को बंद कर सकता है जिससे आप सांस नहीं ले सकते हैं।

एपिग्लोटाइटिस के लक्षण क्या हैं?

एपिग्लोटाइटिस के लक्षण जल्दी शुरू होते हैं, खासकर बच्चों में। लक्षण शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर एक बच्चे का गला बंद हो सकता है।

एपिग्लोटिस अक्सर एक जीवनघातक आपात स्थिति होती है, इसलिए लक्षणों से पीड़ित किसी भी बच्चे या वयस्क को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाएं।

बच्चों को ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • गले में गंभीर दर्द

  • निगलने में कठिनाई

  • बुखार

  • लार निकलना

  • घुटी हुई आवाज़

  • वायुमार्ग की रुकावट के कारण सांस लेते समय नाक को स्क्वीक करना (स्ट्रिडोर)

  • सांस लेने में परेशानी

वयस्कों में, लक्षण बच्चों के समान होते हैं, लेकिन आमतौर पर विकसित होने में 24 घंटे से अधिक समय लगता है। एपिग्लोटाइटिस एक वयस्क के वायुमार्ग को अवरुद्ध कर सकता है, लेकिन बच्चों की तुलना में रुकावट कम आम होती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एपिग्लोटाइटिस है या नहीं?

डॉक्टरों को लक्षणों के आधार पर एपिग्लोटाइटिस होने का संदेह होता है। सुनिश्चित होने के लिए वे:

  • लचीले स्कोप से गले को नीचे देखते हैं

बच्चों के लिए, डॉक्टर ऑपरेटिंग रूम में ऐसा करते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वे श्वास नली को डालने के लिए तैयार रहें।

डॉक्टर एपिग्लोटाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्ति सांस ले सकता है।

बच्चों के लिए:

  • वायुमार्ग को सूजन से रोकने के लिए डॉक्टर सांस लेने की ट्यूब को गले के नीचे विंडपाइप में लगाते हैं

  • यदि एपिग्लोटिस द्वारा विंडपाइप को अवरुद्ध करने के कारण डॉक्टर सांस लेने की ट्यूब को नहीं डाल सकते हैं, तो वे सीधे विंडपाइप में एक ट्यूब डालने के लिए गर्दन के सामने काटकर एक छेद करेंगे (ट्रैकियोस्टॉमी)

अक्सर, वयस्कों को सांस लेने की ट्यूब की जरूरत नहीं होती है, लेकिन कुछ ऐसा करते हैं। आपको अस्पताल में रहने की जरूरत होगी जिससे डॉक्टर आपको बारीकी से देख सकें।

एपिग्लोटाइटिस से पीड़ित सभी लोगों को संक्रमण का उपचार करने के लिए शिरा (IV) द्वारा एंटीबायोटिक्स की जरूरत होती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID