इसोफ़ेजियल कैंसर

(इसोफ़ेगस का कैंसर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन. २०२३

इसोफ़ेगस वह नली होती है जो आपके गले को आपके पेट से जोड़ती है।

इसोफ़ेगस

इसोफ़ेजियल कैंसर क्या है?

कैंसर आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं। कोशिकाएं आपके शरीर में मौजूद छोटी इमारतें हैं। कोशिकाएं अपने काम में विशेषज्ञ होती हैं। अलग-अलग अंग अलग-अलग प्रकार की कोशिकाओं से बने होते हैं। लगभग हर प्रकार की कोशिका कैंसरयुक्त हो सकती है। 

इसोफ़ेजियल कैंसर वह कैंसर है जो आपके इसोफ़ेगस की परत में शुरू होता है।

  • यदि आप तम्बाकू और अल्कोहल का उपयोग करते हैं, आपको HPV संक्रमण है या इसोफ़ेगस के कुछ विकार हैं, तो आपको इसोफ़ेजियल कैंसर होने की अधिक संभावना है

  • लक्षणों में निगलने में समस्या, वजन कम होना और दर्द होना शामिल हैं

  • जब तक कैंसर का जल्दी पता नहीं चल जाता है, सर्जरी, कीमोथेरेपी और अन्य उपचार आपके कैंसर का इलाज नहीं कर सकते हैं लेकिन आपको अधिक आरामदेह बनाने में मदद कर सकते हैं

इसोफ़ेजियल कैंसर क्‍यों होता है?

आपको इसोफ़ेजियल कैंसर होने की अधिक संभावना है यदि:

  • आप तंबाकू का उपयोग करते हैं या शराब पीते हैं

  • आपको HPV संक्रमण है

  • आपको सिर या गर्दन का कैंसर हुआ था

  • आसपास के अन्य कैंसर के इलाज के लिए आपके इसोफ़ेगस में रेडिएशन थेरेपी की गई थी

  • कई वर्षों से रिफ्लक्‍स रोग (जिसे GERD कहा जाता है) था, जिसका उपचार नहीं किया गया था

इसोफ़ेजियल कैंसर के क्या लक्षण होते हैं?

हो सकता है कि आपको तुरंत लक्षण नजर न आएं। शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं:

  • भोजन निगलने में कठिनाई होना, क्योंकि कैंसर के बढ़ने के साथ-साथ आपकी इसोफ़ेगस संकरी हो जाती है

  • वज़न का घटना

  • सीने में दर्द, जो आपको अपनी पीठ में भी महसूस हो सकता है

बाद के लक्षणों में शामिल हैं:

  • तरल पदार्थ और लार निगलने में परेशानी होना

  • कर्कश आवाज

  • आपकी रीढ़ में दर्द

  • हिचकी

  • सांस लेने में परेशानी होना

आखिरकार, कैंसर आपके इसोफ़ेगस को अवरुद्ध कर देता है, जिससे आपको निगलने में रुकावट समझ आती है और आपके मुंह में लार इकट्ठा होती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे इसोफ़ेजियल कैंसर है?

डॉक्टर को आपके लक्षणों से इसोफ़ेजियल कैंसर का संदेह होता है। पक्‍की तरह से जानने के लिए, वे परीक्षण करेंगे, जैसे कि:

  • एंडोस्कोपी (एक प्रक्रिया जिसमें आपके इसोफ़ेगस को देखने के लिए आपके गले से डाली गई लचीली दिखने वाली ट्यूब का उपयोग किया जाता है)

  • बायोप्सी (एक माइक्रोस्कोप के नीचे देखने के लिए ऊतक का हिस्सा निकालना)

  • बेरियम एक्स-रे (आपके द्वारा बेरियम निगलने के बाद लिया गया एक्स-रे, जिससे डॉक्टर आपके पाचन तंत्र को विस्‍तार से देख सकते हैं)

  • गर्दन का CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या अल्ट्रासाउंड

डॉक्टर इसोफ़ेजियल कैंसर का इलाज कैसे करते हैं?

यदि कैंसर छोटा है, तो डॉक्टर आपको ठीक करने की कोशिश करने के लिए इसे जला सकते हैं या सर्जरी से काट कर निकाल सकते हैं।

कई बार, कैंसर का इलाज नहीं किया जा सकता है, इसलिए इसोफ़ेजियल कैंसर के इलाज में दर्द और निगलने में समस्याएँ जैसे लक्षणों में मदद मिलती है। उपचारों में शामिल हैं:

  • ट्यूमर को काटने के लिए सर्जरी

  • कीमोथेरपी

  • विकिरण चिकित्सा

  • आपकी इसोफ़ेगस को खुला रखने के लिए स्टेंट (लचीली धातु की जालीदार नली) का उपयोग करना

  • छेद को चौड़ा करने के लिए कैंसर को लेजर से जलाना

पर्याप्त आहार-पोषण प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। यदि आप निगल सकते हैं, तो आप विशेष तरल न्‍यूट्रिशन शेक ले सकते हैं। यदि आप निगल नहीं सकते हैं, तो आपको पेट में लगाई गई ट्यूब के जरिए फीड करने की आवश्यकता हो सकती है।

इसोफ़ेजियल कैंसर होना डरावना और परेशान करने वाला हो सकता है। आपके डॉक्टर आपको अपने लक्षणों और भावनाओं को काबू में रखने में मदद करने के लिए सहायता दे सकते हैं और आपके जीवन के अंत की योजना बना सकते हैं, जैसे कि जीवित रहते हुए वसीयत बनाना।