न्यूरोब्लास्टोमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग. २०२२

न्यूरोब्लास्टोमा क्या होता है?

न्यूरोब्लास्टोमा एक प्रकार का कैंसर होता है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में अपरिपक्व तंत्रिका कोशिकाओं में विकसित होता है। न्यूरोब्लास्टोमा शिशुओं में सबसे आम किस्म का कैंसर होता है तथा छोटे बच्चों में यह सबसे ज़्यादा होता है।

  • आमतौर पर, न्यूरोब्लास्टोमा की शुरुआत एड्रेनल ग्रंथियों में होती है (गुर्दे के ऊपर स्थित) या उन तंत्रिकाओं में होती है जो सीने या तोंद में स्पाइन के पास होती हैं

  • कैंसर जन्म से पहले विकसित होना शुरू हो सकता है

  • न्यूरोब्लास्टोमा अक्सर शरीर के दूसरे हिस्सों में जैसे हड्डियों, त्वचा, तथा स्पाइनल कॉर्ड में फैल जाता है

  • ऐसे बच्चों का उपचार कामयाब हो सकता है जो अभी छोटे हैं और उनका कैंसर अभी फैला नहीं है

  • डॉक्टर न्यूरोब्लास्टोमा का उपचार सर्जरी, कीमोथेरेपी या कभी-कभी रेडिएशन थेरेपी से करते हैं

न्यूरोब्लास्टोमा किस वजह से होता है?

ज़्यादातर मामलों में, डॉक्टर को यह मालूम नहीं होता कि बच्चों में न्यूरोब्लास्टोमा क्यों विकसित होता है। बहुत ही कम बार, किसी शिशु द्वारा ऐसे असमान्य जीन प्राप्त किए जाते हैं जिनसे न्यूरोब्लास्टोमा होता है।

न्यूरोब्लास्टोमा के क्या लक्षण होते हैं?

न्यूरोब्लास्टोमा के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कैंसर कहाँ पर शुरु हुआ है तथा क्या यह फैल गया है।

यदि न्यूरोब्लास्टोमा आपके बच्चे के पेट में शुरू होता है, तो लक्षणों में निम्नलिखित शामिल होते हैं:

  • बड़ा पेट

  • पेट भरा होने का अहसास

  • पेट का दर्द

यदि न्यूरोब्लास्टोमा आपके बच्चे के सीने में शुरू होता है, तो लक्षणों में निम्नलिखित शामिल होते हैं:

  • खांसी

  • सांस लेने में परेशानी

यदि न्यूरोब्लास्टोमा शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया है, तो आपके बच्चे को अन्य लक्षण हो सकते हैं:

  • हड्डियां: हड्डियों में दर्द, कमजोरी तथा थकान और पीली त्वचा, खरोंच लगना

  • त्वचा: त्वचा में गांठें

  • स्पाइनल कॉर्ड: कमजोर बाजू और/या टांगे

इनमें से अनेक लक्षण बच्चों में अधिक सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण होते हैं।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि क्या मेरे बच्चे को न्यूरोब्लास्टोमा है?

कभी-कभी डॉक्टर गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड के दौरान, ट्यूमर को देख कर न्यूरोब्लास्टोमा का संदेह कर सकते हैं। कभी-कभी जब आप अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाते हैं, तो उन्हें आपके बच्चे के पेट में एक गांठ दिखाई देती है। सुनिश्चित रूप से यह जानने के लिए कि आपके बच्चे को न्यूरोब्लास्टोमा है, डॉक्टर:

  • शरीर के उस हिस्से का CT स्कैन या MRI करते हैं जहां पर ट्यूमर का संदेह होता है

  • ट्यूमर में से ऊतक का नमूना लेते हैं, ताकि उसे माइक्रोस्कोप में देख सकें (इसे बायोप्सी कहा जाता है)

  • ट्यूमर द्वारा उत्पादित तत्वों को देखने के लिए मूत्र परीक्षण करते हैं

यदि आपके बच्चे को न्यूरोब्लास्टोमा है, तो डॉक्टर यह देखने के लिए अधिक परीक्षण करते हैं कि क्या कैंसर फैल गया है, जिसमें निम्नलिखित शामिल होते हैं:

  • आपके बच्चे की सभी हड्डियों का एक्स-रे

  • शरीर के अन्य हिस्सों का CT स्कैन या MRI

  • बोन मैरो का नमूना लेना (बोन मैरो बायोप्सी), ताकि कैंसर का पता लगाया जा सके

डॉक्टर न्यूरोब्लास्टोमा का उपचार कैसे करते हैं?

आमतौर पर डॉक्टर:

  • सर्जरी, ताकि ट्यूमर को हटाया जा सके

  • कीमोथेरेपी (कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दवा का प्रयोग करना)

यदि न्यूरोब्लास्टोमा में ऐसे लक्षण हैं जिससे यह विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है, तो डॉक्टर निम्नलिखित भी करते हैं:

  • रेडिएशन थेरेपी (कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए रेडिएशन का प्रयोग करना)

  • इम्युनोथेरेपी (कैंसर के विरूद्ध लड़ने में आपकी बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाने वाला उपचार)