कीमोथेरपी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

कीमोथैरेपी क्या है?

कीमोथेरेपी वह दवा है, जो कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करती है। कीमोथैरेपी कोशिका का बढ़ना बंद करके अपना काम करती है। हालांकि, चूंकि शरीर के सभी सेल्स में वृद्धि होती है, इसलिए कीमोथेरेपी दवाओं से कुछ सामान्य सेल्स भी नष्ट हो जाते हैं और इसकी वजह से दुष्प्रभाव होते हैं। कैंसर का इलाज करने वाली सभी दवाओं को कीमोथेरेपी नहीं माना जाता है, जैसे कि, इम्युनोथेरेपी अलग है।

  • कीमोथैरेपी सभी कैंसरों में काम नहीं करती

  • कई तरह की अलग-अलग कीमोथेरेपी दवाएँ मौजूद हैं—आपको हुए कैंसर के प्रकार के आधार पर आपको उनमें से दवाएँ दी जाएंगी

  • अधिकांश कीमोथैरेपी दवाएं आपकी शिरा (IV) के ज़रिए दी जाती हैं

  • डॉक्टर आपको एक ही समय पर कई कीमोथेरेपी दवाएँ दे सकते हैं या कीमोथेरेपी को किसी दूसरे तरह के कैंसर के इलाज से मिला सकते हैं, जैसे सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी

  • डॉक्टर कीमोथैरेपी के साइड इफ़ेक्ट को कम करने के लिए आपको अन्य दवा सकते हैं

कई बार जब आप एक अवधि तक कीमोथैरेपी दवा ले चुके होते हैं, तब कैंसर की कोशिकाएं उसकी प्रतिरोधी बन जाती हैं। कीमोथैरेपी से उनका नष्ट होना बंद हो जाता है। अगर ऐसा होता है, तो आपका डॉक्टर किसी और दवा को आज़मा सकता है।

कीमोथैरेपी के सामान्य साइड इफ़ेक्ट कौन से हैं?

कीमोथैरेपी अपने अप्रिय और कई बार खतरनाक साइड इफ़ेक्ट के लिए बदनाम है। अक्सर पुरानी कीमोथैरेपी दवाओं के मुकाबले, नई दवाएं कम समस्याएं पैदा करती हैं। और अब डॉक्टरों के पास कुछ साइड इफ़ेक्ट के लिए बेहतर उपचार मौजूद हैं।

सबसे सामान्य साइड इफ़ेक्ट निम्नलिखित हैं:

  • अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना

  • सामान्य से कम भूख लगना

  • वज़न का घटना

  • कमज़ोरी और थकान महसूस होना

  • डायरिया (बार-बार, पतला, या पानीदार मल होना)

  • आपके बालों का उड़ना

  • मुंह या नाक पर घाव

कीमोथैरेपी से अक्सर बोन मैरो में खून बनाने वाली स्वस्थ कोशिकाएं प्रभावित होती हैं। इससे आपकी रक्त कोशिकाओं की संख्या घट सकती है, जिससे आपको निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:

  • अगर आपकी लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, तो कम ब्लड काउंट (एनीमिया) होता है

  • अगर आपकी श्वेत कोशिकाओं की संख्या घट जाती है, तो गंभीर इंफ़ेक्शन हो सकते हैं

  • अगर आपके प्लेटलेट की संख्या कम हो जाती है, तो खून का रिसाव हो सकता है

एनीमिया से आपको निम्नलिखित हो सकता है:

  • कमज़ोरी

  • चक्कर आ सकते हैं

  • सांस लेने में दिक्कत या छाती में दर्द हो सकता है

श्वेत कोशिकाओं की संख्या में कमी से होने वाले इंफ़ेक्शनों से यह हो सकता है:

  • बुखार

प्लेटलेट की संख्या में कमी आने से यह हो सकता है:

  • आसानी से खरोंच लगना

  • आपकी नाक, मसूड़ों या मलाशय से खून का रिसाव होना

कीमोथैरेपी आपकी बोन मैरो के अलावा अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती है और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं:

  • आपके फेफड़ों, दिल, या लिवर को नुकसान

  • बांझपन (गर्भवती होने में दिक्कत)

  • कई बार ल्यूकेमिया जैसे किसी अन्य कैंसर के होने की ज़्यादा संभावना हो जाती है