मैक्युलर डीजनरेशन
मैक्युलर डीजनरेशन

    मैक्युलर डीजनरेशन, जिसे आम तौर से ARMD या उम्र से संबंधित मैक्युलर डीजनरेशन कहा जाता है, कुछ देशों में अंधेपन का अग्रणी कारण है।

    सामान्य दृष्टि के दौरान, प्रकाश कोर्निया के माध्यम से आँख में प्रवेश करता है, फिर पुतली और लेंस में से होकर गुजरता है, और आँख के पिछवाड़े में रेटिना के एक छोटे से मैक्युला नामक क्षेत्र पर केंद्रित होता है।

    मैक्युला रेटिना के केंद्र में स्थित होता है और हमें विस्तृत, सीधे सामने की दृष्टि प्रदान करता है। यह हमें बारीकियाँ, जैसे कि चेहरे की खूबियाँ और बारीक अक्षर देखने में सक्षम करता है।

    जब उम्र के कारण मैक्युला का अपक्षय होता है, तो मैक्युला के नाजुक ऊतकों का ब्रेकडाउन होता है, और वस्तुएं धुंधली, विकृत, और रंगहीन हो सकती हैं। दृष्टि के क्षेत्र के केंद्र में एक काला या खाली क्षेत्र भी दिख सकता है।

    दृष्टि की हानि की गंभीरता पर निर्भर करते हुए टेलिस्कोपिक और माइक्रोस्कोपिक लेंस सहित, विविध प्रकार के लो-विज़न उपकरण लिखे जा सकते हैं। मैक्युलर डीजनरेशन से क्षतिग्रस्त होने वाली केंद्रीय दृष्टि को बहाल नहीं किया जा सरता है लेकिन इन ऑप्टिकल प्रणालियों से उसकी कमी को पूरा किया जा सकता है।