पोटेशियम का लेवल कम क्यों होता है?

कारण

बीमारियां

दवाएँ या अन्य वजहें

पाचन तंत्र से ज़्यादा मात्रा में निकलना (सबसे आम)

दस्त लगना

उल्टी होना

ज़्यादा समय तक लैक्सेटिव का इस्तेमाल करना

यूरिन में ज़्यादा स्त्राव होना

बार्टर सिंड्रोम

कुशिंग सिंड्रोम

फैन्कोनी सिंड्रोम

गिटलमैन सिंड्रोम

एड्रिनल ग्रंथियों में ट्यूमर की वजह से बहुत ज़्यादा मात्रा में एल्डोस्टेरॉन बनना

लिडल सिंड्रोम

मैग्नीशियम का लेवल कम होना (हाइपोमैग्नेसिमिया)

डाइयूरेटिक (आमतौर पर)

अगर बहुत ज़्यादा मात्रा में लिया जाए, तो लिकोरीस (प्राकृतिक)

तंबाकू चबाना (कुछ तरह के)

ब्लड से सेल में ज़्यादा मात्रा में पहुंचना

अतिसक्रिय थायरॉइड ग्लैंड (हाइपरथायरॉइडिज़्म)

इंसुलिन

अस्थमा का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाएँ: अल्ब्यूटेरॉल, टर्ब्युटेलीन और थियोफ़ाइलिन