उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: पानी का संतुलन

डिहाइड्रेशन

वृद्ध लोग डिहाइड्रेशन के प्रति विशेष रूप से अतिसंवेदनशील होते हैं। वृद्ध लोगों में, डिहाइड्रेशन के आम कारणों में ये शामिल होते हैं

  • डिमेंशिया या दूसरी मानसिक स्थितियाँ जो स्वयं की देखभाल करने की लोगों की क्षमता को कम कर देती हैं

  • ऐसे विकार जो फ़्लूड प्राप्त करना कठिन बना देते हैं (आमतौर पर सीमित गतिशीलता के कारण, जैसे एक स्ट्रोक के बाद)

साथ ही, वृद्ध लोगों को प्यास का अनुभूति युवा लोगों की अपेक्षा अधिक धीरे और कम तीव्रता से होती है, इसलिए जो लोग अन्यथा ठीक होते हैं हो सकता है वे भी विभिन्न कारणों से पर्याप्त फ़्लूड न पिएं, जिसमें बदपरहेजी या बदपरहेजी का डर भी शामिल है।

वृद्ध लोगों में शारीरिक फ़ैट का प्रतिशत अधिक होता है। चूंकि फ़ैट के ऊतक में लीन ऊतक की अपेक्षा कम पानी होता है, शरीर में पानी की कुल मात्रा आयु के साथ कम हो जाती है।

जल की अधिकता

जल की अधिकता में, शरीर में बहुत अधिक पानी होता है। वृद्ध लोगों में, किडनियाँ अतिरिक्त पानी को कम कुशलता से निकाल पाती हैं, और इसलिए वृद्ध लोगों में युवा लोगों की अपेक्षा जल की अधिकता ज़्यादा सरलता से हो सकती है। सूजन (एडिमा) हो सकती है या नहीं हो सकती है।