नॉनइंफ़ेक्शियस मेनिनजाइटिस की कुछ वजहें

नॉनइंफ़ेक्शियस मेनिनजाइटिस की कुछ वजहें

प्रकार

उदाहरण

बीमारियां

बेशेट (Behçet) रोग

शरीर के अन्य हिस्सों की वजह से दिमाग में फैला हुआ कैंसर (मेटास्टेटिक कैंसर), जैसे ल्यूकेमिया, लिम्फ़ोमा, मेलेनोमा या स्तन या फेफड़ों के कैंसर के मामले में हो सकता है

रूमैटॉइड अर्थराइटिस

दिमाग की एक सिस्ट का फटना

सार्कोइडोसिस

शोग्रेन सिंड्रोम

सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (ल्यूपस)

प्रतिरक्षा प्रणाली को दबाने वाली दवाएँ (जिनका इस्तेमाल ऑटोइम्यून विकारों और सूजन का इलाज करने के लिए या ट्रांसप्लांट किए गए अंग की अस्वीकृति को रोकने के लिए किया जाता है)

एज़ेथिओप्रीन

साइक्लोस्पोरिन

सिस्टोसील अरेबिनोसाइड

यह शिरा (नस के माध्यम से) के माध्यम से दिया जाता है

बिना स्टेरॉइड वाले एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAID), जैसे कि आइबुप्रोफ़ेन, नेप्रोक्सेन, सुलिन्डैक और टॉल्मेटिन

अन्य दवाएं

कुछ खास एंटीबायोटिक्स, जैसे सिप्रोफ़्लोक्सासिन, आइसोनियाज़िड और पेनिसिलिन

कार्बेमाज़ेपाइन (एक एंटीसीज़र दवाई)

फीनाजोपाइरिडाइन (जिसका इस्तेमाल यूरिनरी लक्षणों) का इलाज करने के लिए किया जाता है

रेनीटिडिन* (पेट के अल्सर का इलाज करने में इस्तेमाल किया जाता है)

सल्फ़ा दवाएँ, जैसे कि ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल (एक एंटीबायोटिक) और सल्फ़ासेलाज़ीन (जिसका इस्तेमाल अल्सरेटिव कोलाइटिस के इलाज के लिए होता है)

जो पदार्थ इलाज या निदान करने के लिए सबएरेक्नॉइड स्पेस† में इंजेक्ट किए जाते हैं

एनेस्थेटिक्स

एंटीबायोटिक्स

कीमोथेरेपी एजेंट

इमेजिंग टेस्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट

* यूनाइटेड स्टेट्स और कई अन्य देशों में ऐन-नाइट्रोसोडिमिथाइलमाइन (NDMA) के अस्वीकार्य स्तर की वजह से रेनीटिडिन (मुंह से, शिरा के माध्यम से और बिना पर्चे के लिए जाने) को बाज़ार से हटा दिया गया है, जो कैंसर का कारण बन सकता है।

† सबएरेक्नॉइड स्पेस में सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड होता है और यह दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड (मेनिंजेस) को ढकने वाले ऊतक की परतों और मेनिंजेस के बीच द्रव से भरी हुई जगह पर होता है।

* यूनाइटेड स्टेट्स और कई अन्य देशों में ऐन-नाइट्रोसोडिमिथाइलमाइन (NDMA) के अस्वीकार्य स्तर की वजह से रेनीटिडिन (मुंह से, शिरा के माध्यम से और बिना पर्चे के लिए जाने) को बाज़ार से हटा दिया गया है, जो कैंसर का कारण बन सकता है।

† सबएरेक्नॉइड स्पेस में सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड होता है और यह दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड (मेनिंजेस) को ढकने वाले ऊतक की परतों और मेनिंजेस के बीच द्रव से भरी हुई जगह पर होता है।