किसी गंभीर सिर की चोट की पहचान करना

अधिकतर सिर की चोटें गंभीर नहीं होती। कुछ विशेष लक्षणों के आधार पर किसी गंभीर सिर की चोट को पहचाना जा सकता है। इनमें से कई लक्षण संकेत देते हैं कि दिमाग के प्रकार्य बिगड़ रहे हैं। इनमें से कोई भी होता है, तो तुरंत चिकित्सकीय देख-रेख ढूँढनी चाहिए।

  • उल्टी होना, चिड़चिड़ापन, या उनींदापन जो 6 घंटे से अधिक के लिए जारी रहे

  • बेहोश होना

  • शरीर के अंगों को हिलाने-डुलाने या महसूस करने में अक्षमता

  • लोगों या आस-पास की जगहों को पहचानने में अक्षमता

  • संतुलन बनाए रखने में अक्षमता

  • बोलने या देखने में समस्याएँ (उदाहरण के लिए, अस्पष्ट बोल पाना, धुंधली दृष्टि, या ब्लाइंड स्पॉट)

  • नाक या कान से पारदर्शी तरल (सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड) का रिसाव

  • अत्यधिक सिरदर्द