प्रमुख हार्मोन

हार्मोन का निर्माण कहां होता है

हार्मोन

काम

एडिपोज़ (वसा) ऊतक

लेप्टिन

भूख को नियंत्रित करके ऊर्जा संतुलन विनियमित करता है

रेज़िस्टिन

मांसपेशियों पर इंसुलिन के होने वाले प्रभावों को रोकता है

एड्रिनल ग्लैंड

एल्डोस्टेरॉन

किडनी, नमक और पानी को बनाए रखकर और पोटेशियम का उत्सर्जन करके नमक और पानी के संतुलन को विनियमित करने में मदद करते हैं

कॉर्टिसोल

पूरे शरीर पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है

इसमें विशेष रूप से सूजन-रोधी क्रिया होती है

यह ब्लड शुगर का स्तर, ब्लड प्रेशर और मांसपेशियों की ताकत को बनाए रखता है

नमक और पानी के संतुलन को नियंत्रित करने में मदद करता है

डीहाइड्रोएपियनड्रोस्टेरोन (DHEA)

एण्ड्रोजन (पुरुष सेक्स हार्मोन) और एस्ट्रोजन (महिला सेक्स हार्मोन) के उत्पादन में प्रयुक्त होता है

हड्डी, मनोदशा और रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है

एपीनेफ़्रिन और नॉरएपीनेफ़्रिन

हृदय, फेफड़े, रक्त वाहिकाओं और तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है

पाचन तंत्र

कोलेसिस्टोकाइनिन

पित्ताशय के संकुचनों को नियंत्रित करता है जिसके कारण पित्त आंत में प्रवेश करता है

अग्नाशय से पाचक एंज़ाइम के स्त्रावण को उत्तेजित करता है

घ्रेलिन

पिट्यूटरी ग्रंथि से ग्रोथ हार्मोन के स्त्रावण को नियंत्रित करता है

इसके कारण भूख की अनुभूति होती है

ग्लूकागॉन-जैसा पेप्टाइड

अग्नाशय में से होने वाले इंसुलिन के स्त्रावण को बढ़ाता है

वासोएक्टिव इन्टेस्टिनल पॉलीपेप्टाइड

मांसपेशी कोशिका की चिकनी गतिविधि, एपिथेलियल कोशिका स्राव और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में होने वाले रक्त प्रवाह को नियंत्रित करता है

हाइपोथैलेमस

कॉर्टिकोट्रोपिन-स्त्रावित हार्मोन

कॉर्टिकोट्रोपिन (जिसे एड्रेनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हार्मोन [ACTH] भी कहा जाता है) के स्त्रावण को उत्तेजित करता है

गोनेडोट्रॉपिन-स्त्रावित हार्मोन

ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन और फ़ॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हार्मोन की रिलीज़ को उत्तेजित करता है

ग्रोथ हार्मोन-स्त्रावित हार्मोन

ग्रोथ हार्मोन के स्त्रावण को स्टिम्युलेट करता है

सोमेटोस्टेटिन

ग्रोथ हार्मोन, थायरॉइड-उत्तेजक हार्मोन और इंसुलिन के स्त्रावण को रोकता है

थायरोट्रोपिन-स्त्रावित हार्मोन

थायरॉइड-उत्तेजक हार्मोन और प्रोलेक्टिन के स्त्रावण को उत्तेजित करता है

किडनी

एरीथ्रोपॉइटिन

लाल रक्त कोशिका के उत्पादन को उत्तेजित करता है

रेनिन

ब्लड प्रेशर को प्रभावित करने वाले सोडियम, पोटेशियम और पानी के स्तर को नियंत्रित करता है

अंडाशय

एस्ट्रोजन

महिला सेक्स लक्षणों और प्रजनन तंत्र के विकास को नियंत्रित करता है

प्रोजेस्टेरोन

एक निषेचित अंडे के आरोपण के लिए गर्भाशय की परत तैयार करता है और स्तन ग्रंथियों को दूध स्रावित करने के लिए तैयार करता है

अग्नाशय

ग्लूकागॉन

ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाता है

इंसुलिन

ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है

पूरे शरीर में शर्करा, प्रोटीन और वसा के संसाधन (मेटाबोलिज़्म) को प्रभावित करता है

पैराथायरॉइड ग्रंथियां

पैराथायरॉइड हार्मोन

हड्डियों की रचना, रक्त में कैल्शियम के स्तर और किडनी द्वारा कैल्शियम और फ़ॉस्फ़ोरस के उत्सर्जन को नियंत्रित करता है

पिट्यूटरी ग्लैंड

कॉर्टिकोट्रोपिन (इसे एड्रेनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हार्मोन [ACTH] भी कहा जाता है)

एड्रिनल ग्रंथि द्वारा हार्मोन के उत्पादन और स्राव को नियंत्रित करता है

वृद्धि हार्मोन

वृद्धि और विकास को नियंत्रित करता है

प्रोटीन उत्पादन को बढ़ावा देता है

ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन और फ़ॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हार्मोन

पुरुषों में शुक्राणु और वीर्य के उत्पादन और महिलाओं में अंडे की परिपक्वता और मासिक धर्म सहित प्रजनन कार्यों को नियंत्रित करें

(बालों की व्याप्ति, मांसपेशियों की रचना, त्वचा की बनावट और मोटाई, आवाज की पिच, और शायद व्यक्तिगत खासियतों सहित) पुरुष और महिलाओं के यौन लक्षणों को नियंत्रित करें

ऑक्सीटोसिन

बच्चे के जन्म के दौरान और प्रसव के बाद गर्भाशय की मांसपेशियों को संकुचित करता है और दूध को निप्पल तक ले जाने वाली स्तन की दूध नलिकाओं के संकुचन को उत्तेजित करता है

प्रोलेक्टिन

स्तन की नलिका ग्रंथियों (स्तन ग्रंथियों) में दूध उत्पादन शुरू करता है और उसे बनाए रखता है

थायरॉइड-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन

थायरॉइड ग्रंथि द्वारा हार्मोन के उत्पादन और स्राव को उत्तेजित करता है

वेसोप्रैसिन (एंटीडाययूरेटिक हार्मोन)

डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए किडनी में पानी बनाए रखता है और एल्डोस्टेरॉन के साथ ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है

गर्भनाल

कोरियोनिक गोनेडोट्रॉपिन

प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान प्रोजेस्टेरोन के स्त्रावण के लिए ओवरी को उत्तेजित करता है

एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन

गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय को भ्रूण और गर्भनाल की ओर रखें

वृषण

टेस्टोस्टेरॉन

पुरुष के यौन लक्षणों और प्रजनन तंत्र के विकास को नियंत्रित करता है

थायरॉइड ग्लैंड

कैल्सिटोनिन

रक्त में कैल्शियम स्तर को कम करता है और कैल्शियम संतुलन को नियंत्रित करने में मदद करता है

थायरॉइड हार्मोन

उस दर को नियंत्रित करें जिस पर शरीर कार्य करता है (मेटाबोलिक दर)