आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया के प्रकारों की तुलना करना*

आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया के प्रकारों की तुलना करना*

डिसऑर्डर

लोग अक्सर प्रभावित होते हैं

उन प्रभावित लोगों का प्रतिशत जो सिगरेट पीते हैं

उपचार

दृष्टिकोण

आइडियोपैथिक पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस

ज़्यादा बार, 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष

60% से अधिक

पल्मोनरी पुनर्वास

पिरफ़ेनिडोन या निन्टेडेनिब

फेफड़े का ट्रांसप्लांटेशन

50–70% की मृत्यु 5 वर्षों में हो जाती है

डिस्कवामैटिव इन्टर्स्टिशल निमोनिया

ज़्यादा बार, 30–50 वर्ष आयु वाले पुरुष

90% से अधिक

धूम्रपान बंद करना

स्टेरॉयड

10 वर्षों में 70% जीवित रहते हैं

नॉनस्पेसिफ़िक इन्टर्स्टिशल निमोनिया

ज़्यादा बार, 40–60 वर्ष आयु वाली महिलाएं

30% से कम

स्टेरॉयड

कभी-कभी दूसरे इम्यूनोसप्रेसेंट

F

मृत्यु दर, व्यापक रूप से भिन्न होती है, लेकिन आमतौर पर आइडियोपैथिक पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस से बेहतर है

क्रिप्टोजेनिक ऑर्गेनाइज़िंग निमोनिया

किसी भी आयु के लोग, आमतौर पर 50–60 वर्ष आयु के लोग

50% से कम

स्टेरॉयड

5-साल तक जीवित बचने की दर है > 90%

श्वसन तंत्र के ब्रोन्कियोलाइटिस–संबंधी इन्टर्स्टिशल फेफड़े के रोग

30–50 वर्ष आयु वाले लोग (थोड़े ज़्यादा उम्र वाले पुरुष)

90% से अधिक

धूम्रपान बंद करना

स्टेरॉयड

अगर लोग धूम्रपान छोड़ दें, तो मृत्यु के मामले बहुत कम हो जाते हैं

एक्यूट इन्टर्स्टिशल निमोनिया

किसी भी आयु के लोग

अज्ञात

मैकेनिकल वेंटिलेशन (मशीन की सहायता से सांस लेना)

कभी-कभी स्टेरॉइड्स

50% से ज़्यादा लोगों की मृत्यु 6 महीनों से कम समय में होती है

लिम्फ़ॉइड इंटरस्टीशियल निमोनिया

अधिकतर किसी भी आयु की स्त्रियाँ

अज्ञात

स्टेरॉयड

पूर्वानुमान लगाना कठिन होता है

आइडियोपैथिक प्लूरोपैरेन्काइमल फ़ाइब्रोइलास्टोसिस

किसी भी आयु के लोग (औसत आयु 57 वर्ष)

आमतौर पर वे लोग जो धूम्रपान नहीं करते

सर्वोत्तम उपचार अज्ञात (संभावित रूप से स्टेरॉइड्स)

5-वर्ष जीवित रहने की दर लगभग 25 से 60% है

* आवृत्ति के घटते क्रम में।

* आवृत्ति के घटते क्रम में।