कब्ज को रोकने या उसका इलाज करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एजेंट

कब्ज को रोकने या उसका इलाज करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एजेंट

एजेंट

कुछ दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

बल्किंग एजेंट (फाइबर)*

चोकर

सूजन, गैस का पास होना (पेट फूलना), और आयरन और कैल्शियम का बहुत कम अवशोषण

बल्किंग एजेंट्स का इस्तेमाल आम तौर पर क्रोनिक कब्ज को रोकने या नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

पॉलीकार्बोफ़िल

सूजन और पेट फूलना

मेथिल-सेल्युलोज़

अन्य फाइबर एजेंटों की तुलना में कम सूजन

साइलियम

सूजन और पेट फूलना

स्टूल सॉफ्टनर

डॉक्यूसेट

स्टूल सॉफ्टनर का इस्तेमाल कब्ज के इलाज के लिए किया जा सकता है और अक्सर इसे रोकने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

डॉक्यूसेट गंभीर कब्ज के लिए असरदार नहीं है।

ग्लिसरीन

रेक्टल इरिटेशन

मिनरल ऑइल

फेफड़ों में वसा (लिपिड निमोनिया), वसा में घुलनशील विटामिनों का बहुत कम अवशोषण, डिहाइड्रेशन और मल त्याग पर नियंत्रण में कमी (मल पर संयम नहीं) के कारण फेफड़े में सूजन

ऑस्मोटिक एजेंट

लेक्टूलोज़

एब एब्डॉमिनल ऐंठन और पेट फूलना

कब्ज को रोकने के बजाय ऑस्मोटिक एजेंट कब्ज के इलाज के लिए बेहतर हैं।

मैग्नीशियम सॉल्ट (मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड और मैग्नीशियम सिट्रेट)

शरीर में बहुत अधिक मैग्नीशियम (मैग्नीशियम विषाक्तता), डिहाइड्रेशन, पेट में ऐंठन और मल पर संयम नहीं

पॉलीइथाइलीन ग्लाइकोल

मल पर संयम नहीं (खुराक से संबंधित)

सोडियम फ़ॉस्फ़ेट

अचानक किडनी फ़ेल्योर के दुर्लभ मामले

सोर्बिटोल

एब एब्डॉमिनल ऐंठन और पेट फूलना

उत्तेजक लैक्सेटिव

एन्थ्राक्विनोन (सनाय, कैस्केरा और अरंडी के तेल में पाया जाता है)

एब्डॉमिनल ऐंठन और डिहाइड्रेशन

आंतों में रुकावट की संभावना होने पर उत्तेजक लैक्सेटिव का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

लंबे समय तक इस्तेमाल से बड़ी आंत को नुकसान पहुंच सकता है।

बिसाकोडिल

मल पर संयम न होना, रक्त में पोटेशियम का निम्न स्तर (हाइपोकैलिमिया), एब्डॉमिनल ऐंठन और सपोज़िटरी फॉर्म के रोज़ के इस्तेमाल से रेक्टल बर्निंग

लिनाक्लोटाइड†

एब्डॉमिनल ऐंठन, पेट फूलना

इस लैक्सेटिव का इस्तेमाल 2 साल से कम उम्र के बच्चों में या उन लोगों में नहीं किया जाता है, जिनके पेट में रुकावट है या हो सकती है।

लुबीप्रोस्टोन†

खास तौर पर जब लैक्सेटिव को खाली पेट लिया जाता है तो मतली और सिरदर्द होता है

लुबीप्रोस्टोन का इस्तेमाल क्रोनिक कब्ज़ के लिए किया जा सकता है। यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है।

प्लेकेनेटाइड†

चक्कर आना, यूरिनरी ट्रैक्ट का संक्रमण (सामान्य नहीं)

प्रूकेलोप्राइड†

सिरदर्द, एब्डॉमिनल दर्द, डिप्रेशन और आत्मघाती व्यवहार का बढ़ा हुआ खतरा

टेनापेनॉर†

गंभीर दस्त, डिहाइड्रेशन, एब्डॉमिनल डिस्टेंशन, पेट फूलना और चक्कर आना

म्यू-ओपिओइड रिसेप्टर एंटेगोनिस्ट

Alvimopan

पेट में दर्द, दस्त, मतली, उल्टी और सिरदर्द

इन दवाओं का इस्तेमाल ओपिओइड्स की वजह से होने वाले कब्ज़ के इलाज में किया जाता है।

जिन लोगों के पेट में ब्लॉकेज है या हो सकता है, वे इन दवाओं को नहीं ले सकते हैं।

Methylnaltrexone

Naldemedine

नेलोक्सेगोल

एनिमा

मिनरल ऑइल या ऑलिव ऑइल का प्रतिधारण

मल असंयमता

हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन अगर इस प्रक्रिया को बहुत ज़ोर से किया जाए, तो एनिमा देने से मलाशय में चोट लग सकती है।

नल का पानी

यदि बहुत सारा पानी अवशोषित हो जाए तो फ़्लूड का ओवरलोड

फ़ॉस्फ़ेट

रक्त में फ़ॉस्फ़ेट का उच्च स्तर (हाइपरफ़ॉस्फ़ेटेमिया)

साबुन का झाग

ऐंठन

* फाइबर सप्लीमेंट की खुराक को कई हफ़्तों में सिफ़ारिश की गई खुराक तक धीरे-धीरे बढ़ाया जाना चाहिए।

† यह लैक्सेटिव सिर्फ़ प्रिस्क्रिप्शन से ही उपलब्ध होता है।

* फाइबर सप्लीमेंट की खुराक को कई हफ़्तों में सिफ़ारिश की गई खुराक तक धीरे-धीरे बढ़ाया जाना चाहिए।

† यह लैक्सेटिव सिर्फ़ प्रिस्क्रिप्शन से ही उपलब्ध होता है।

इन विषयों में