पिटिरायसिस रोज़िया (हैरल्ड धब्बा)
पिटिरायसिस रोज़िया (हैरल्ड धब्बा)
पिटिरायसिस रोज़िया (हैरल्ड धब्बा)

    शुरुआत में, पिटिरायसिस रोज़िया से ग्रस्त अधिकतर लोगों में एक बड़ा और पपड़ीदार धब्बा बनता है जिसे हैरल्ड धब्बा कहते हैं (तीर), और 1 से 2 सप्ताह के भीतर, धड़, बाँहों, और पैरों में छोटे-छोटे पीले-कत्थई या गुलाबी धब्बे उभर आते हैं।

चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।