ऑस्टियोपोरोसिस
ऑस्टियोपोरोसिस में, सामान्य हड्डी (बायां सर्कल) कम घनत्व वाला हो जाता है (दायां सर्कल), जिससे फ्रैक्चर की संभावनाएं होती हैं। जब रीढ़ की हड्डी (वर्टीब्रा) का घनत्व कम हो जाता है, तो वे खुद ही गिर सकती हैं। इस प्रकार के फ्रैक्चर को कम्प्रेशन फ्रैक्चर कहा जाता है। अगर बहुत से वर्टीब्रा टूट जाते हैं, तो रीढ़ की हड्डी के असामान्य वक्रता, जिसे डॉगर्स हम्प (दाएं) कहते हैं, विकसित हो सकती है।
इन विषयों में
