एंडोस्कोप के साथ पाचन क्षेत्र देखना
पाचन पथ के विभिन्न भागों को देखने के लिए एंडोस्कोप नामक एक लचीली ट्यूब का उपयोग किया जाता है। जब एंडोस्कोप मुंह से गुजारा जाता है (जैसा कि बाईं ओर दिखाया गया है), तो इसका उपयोग इसोफ़ेगस, पेट और छोटी आंत कुछ भाग की जांच के लिए किया जा सकता है। जब एंडोस्कोप को गुदा (दाएं) से गुजारा जाता है, तो मलाशय और पूरी बड़ी आंत की जांच के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
इन विषयों में
