मिडफ़ेस के फ्रैक्चर

मिडफ़ेस के फ्रैक्चर

चेहरे के कई फ्रैक्चर, आमतौर पर वे होते हैं जो किसी बल की काफी मात्रा (जैसे मोटर वाहन क्रैश), के कारण होते हैं जो इन श्रेणियों (जिन्हें लेफ़ोर्ट वर्गीकरण कहते हैं) में से किसी एक में आते हैं:

  • I. फ्रैक्चर ऊपरी जबड़े (मैक्सिला) तक फैल जाता है।

  • II. फ्रैक्चर एक गाल के निचले भाग से, नाक के ब्रिज तक और उसके आर-पार, और फिर नीचे दूसरे गाल के निचले भाग तक फैल जाता है।

  • III. फ्रैक्चर नाक के ब्रिज के आर-पार और आँख के आस-पास की हड्डियों तक फैल जाता है।