किसी अन्य व्यक्ति पर थोपा गया नकली विकार

इनके द्वाराJoel E. Dimsdale, MD, University of California, San Diego
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग. २०२२

    किसी अन्य व्यक्ति पर थोपे गए नकली विकार में किसी अन्य व्यक्ति में किसी शारीरिक या मनोवैज्ञानिक विकार के लक्षणों का दिखावा या उन्हें उत्पन्न किया जाता है। ऐसा आम तौर से देखभाल प्रदाताओं (आम तौर से माता-पिता) द्वारा अपनी देखरेख के अधीन लोगों में किया जाता है।

    (दैहिक लक्षण और संबंधित विकारों का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)

    इस विकार को पहले फैक्टिशियस डिसऑर्डर बाई प्रॉक्सी या मन्चौसेन सिंड्रोम बाई प्रॉक्सी कहा जाता था।

    किसी अन्य व्यक्ति पर थोपा गया नकली विकार खुद पर थोपे गए नकली विकार के समान ही होता है, सिवाय इसके कि लोग (आम तौर से देखभाल प्रदाता, अक्सर माता या पिता) अपनी देखभाल में मौजूद व्यक्ति (आम तौर से कोई बच्चा जो देखभाल प्रदाता के झूठ का विरोध करने या यह बताने में असमर्थ होता है कि देखभाल प्रदाता ने किस तरह से चोट पहुँचाई थी) में जानबूझकर शारीरिक या मनोवैज्ञानिक लक्षणों का दिखावा या उन्हें उत्पन्न करते हैं।

    देखभाल प्रदाता नकली कहानी बनाता है—जैसे, यह कहकर कि घर में बच्चों को बुखार आ रहा है या वे उल्टी कर रहे हैं जब कि वे वास्तव में ठीक होते हैं। कुछ देखभाल प्रदाता बच्चे को दवाओं या अन्य वस्तुओं से चोटिल तक कर देते हैं या रोग के समान दिखने के लिए मूत्र के नमूनों में खून या जीवाणु संदूषक मिला देते हैं। देखभाल प्रदाता बच्चे के लिए चिकित्सीय सहायता माँगता है और अत्यंत चिंतित और सुरक्षात्मक प्रतीत होता है। आम तौर से बच्चे को बार-बार अस्पताल में भर्ती होने का इतिहास होता है, अक्सर विविध प्रकार के अविशिष्ट कारणों से, लेकिन कोई पक्का निदान नहीं होता है। ऐसे बच्चे गंभीर रूप से अस्वस्थ हो सकते हैं और देखभाल प्रदाता की अस्वस्थता का दिखावा करने की कोशिशों के कारण कभी-कभी मर जाते हैं।

    खुद पर थोपे गए नकली विकार की तरह, देखभाल प्रदाता को आम तौर से अपने व्यवहार के लिए कोई स्पष्ट फ़ायदा नहीं मिलता है। जैसे, देखभाल प्रदाता बच्चे के साथ दुर्व्यवहार के संकेतों को छिपाने की कोशिश नहीं करता है।