संक्षिप्त साइकोटिक विकार

इनके द्वाराCarol Tamminga, MD, UT Southwestern Medical Dallas
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

    संक्षिप्त साइकोटिक विकार के लक्षण भ्रांति, मतिभ्रम, या स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के अन्य साइकोटिक लक्षणों के समान दिख सकते हैं, लेकिन वे काफ़ी कम समय तक जारी रहते हैं (1 दिन से 1 महीने तक)। 

    संक्षिप्त साइकोटिक विकार ग्रस्त लोगों को निम्नलिखित में से कम से कम एक लक्षण होता है:

    • भ्रांतियाँ (मज़बूत प्रमाणों के विरुद्ध कायम मिथ्या विश्वास)

    • मतिभ्रम

    • अव्यवस्थित बोलचाल

    • बहुत अव्यवस्थित या कैटाटोनिक (निश्चल या उदासीन) व्यवहार

    डॉक्टर संक्षिप्त साइकोटिक विकार का निदान तब करते हैं जब व्यक्ति के लक्षण 1 महीने से कम समय तक रहते हैं और किसी अन्य विकार को लक्षणों का कारण नहीं पाया जाता है। ऐसे ही लक्षण पैदा कर सकने वाले विकारों में शामिल हैं, दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव, मस्तिष्क में ट्यूमर या टेम्पोरल लोब की मिर्गी जैसे रोग, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ, और स्किट्ज़ोअफ़ेक्टिव विकार

    संक्षिप्त साइकोटिक विकार का उपचार स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के उपचार के समान ही है और इसके लिए डॉक्टर की निगरानी तथा एंटीसाइकोटिक दवाओं के लघु अवधि उपचार की ज़रूरत होती है। 

    रिलैप्स या पुनरावर्तन आम है, लेकिन संक्षिप्त साइकोटिक विकार ग्रस्त लोग आम तौर से प्रकरणों के बीच ठीक-ठाक काम करते हैं और उन्हें थोड़े से लक्षण होते हैं या कोई लक्षण नहीं होते हैं।