एसबेस्टस-संबंधी विकारों का विवरण

इनके द्वाराCarrie A. Redlich, MD, MPH, Yale Occupational and Environmental Medicine Program Yale School of Medicine;
Efia S. James, MD, MPH, Yale School of Medicine;Brian Linde, MD, MPH, Yale Occ and Env Medicine Program
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव. २०२३

    एसबेस्टस प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले सिलिकेट्स (जो एक तरह का खनिज हैं) के समूह का सामूहिक नाम है, जिनके ताप प्रतिरोधी और संरचनात्मक गुण जहाजो के निर्माण और इन्सुलेशन और दूसरी सामग्रियों, ऑटोमोबाइल ब्रेक और कुछ कपड़ों में उपयोगी होते हैं।

    ज़्यादातर विकसित देशों में, पिछले कई दशकों में एसबेस्टस के इस्तेमाल में गिरावट आई है, लेकिन एसबेस्टस अब भी पुरानी निर्माण सामग्री और कुछ उत्पादों में मिल सकता है। एसबेस्टस का ज़्यादा व्यापक इस्तेमाल मुख्य रूप से कुछ विकासशील देशों में जारी है। चूंकि एसबेस्टस के संपर्क में आने के बाद बीमारी विकसित होने में लंबा समय लगता है, इसलिए लोगों में एसबेस्टस से संबंधित बीमारी विकसित होती रहती है।

    पहले से मौजूद पेशे-संबंधी जोखिम एसबेस्टस-संबंधी बीमारी की मुख्य वजह बना हुआ है। एसबेस्टस हवा, पानी और मिट्टी में निम्न स्तरों में पाया जा सकता है, लेकिन पर्यावरणीय जोखिम का यह निम्न स्तर मानव रोग में महत्वपूर्ण योगदान नहीं देता है।

    एसबेस्टस-संबंधी विकारों की वजह एसबेस्टस फ़ाइबर को सांस में लेना है, जैसे कि जब एसबेस्टस युक्त भंगुर या कमज़ोर पदार्थ को छेड़ा जाता है। एसबेस्टस गैर-हानिकारक और हानिकारक रोग का कारण बन सकता है।

    गैर-घातक (कैंसर-रहित) रोग में शामिल हैं

    एस्बेस्टोसिस इंटरस्टिशियल फेफड़ा रोग का एक रूप है, जो एसबेस्टस के संपर्क में आने से होता है।

    एसबेस्टस-संबंधी प्लूरल प्लाक, एसबेस्टस के संपर्क में आने का सबसे आम मैनिफ़ेस्टेशन हैं। (प्लूरा वह पतला ऊतक है जो फेफड़ों को लाइन करता है।) किसी व्यक्ति के एसबेस्टस के संपर्क में आने के बाद एसबेस्टस-संबंधी प्लूरल प्लाक विकसित होने में करीब 20 से 30 सालों का समय लगता है। अक्सर प्लूरल प्लाक की वजह से कोई लक्षण नहीं होते हैं, हालांकि क्योंकि ये प्लाक एसबेस्टस के संपर्क में आने से पैदा होते हैं, इसलिए वे एसबेस्टस-संबंधी फेफड़ों की दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं।

    एसबेस्टस-संबंधी प्लूरल के मोटे होने को प्लूरा के बड़े पैमाने पर, विस्तृत रूप से मोटे होने की विशेषता से दर्शाया जाता है। प्लूरल के मोटे होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ़ और सीने में दर्द हो सकता है।

    मामूली एसबेस्टस प्लूरल एफ़्यूज़न (BAPE) छोटे और खून भरे प्लूरल एफ़्यूज़न हैं जो फेफड़ों के एक हिस्से को प्रभावित करते हैं। ये एफ़्यूज़न आम तौर पर एसबेस्टस से संपर्क में आने के 10 सालों के अंदर पैदा होते हैं। BAPE से पीड़ित किसी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं भी हो सकते हैं या शायद उसे बुखार और सीने में दर्द हो सकता है।

    हानिकारक (कैंसरयुक्त) रोग में शामिल हैं

    फेफड़े का कैंसर एसबेस्टस से संपर्क में आने से जुड़े कैंसर का सबसे आम प्रकार है। बीमारी की शुरुआत के संपर्क में आने का समय आम तौर पर 20 से 30 साल है। एसबेस्टस के संपर्क में आने से फेफड़ों के कैंसर का खतरा कई तरह के बढ़ते हुए जोखिमों के साथ बढ़ जाता है। हालांकि, एस्बेस्टोसिस उच्च-स्तरीय संपर्क का एक संकेतक है, फेफड़ों का कैंसर एस्बेस्टोसिस के बिना भी हो सकता है। धूम्रपान की वजह से उन लोगों में फेफड़े का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है जो एसबेस्टस के संपर्क में आ चुके हैं।

    मीसोथैलियोमा, प्लूरा और/या पेरिटोनियम का एक हानिकारक ट्यूमर है, जिसकी विशेषता है लंबी विलंबता (संपर्क में आने के समय से लेकर रोग के शुरू होने तक), जिसका औसत करीब 40 साल है। हालांकि, ज़्यादातर मीसोथैलियोमा बुनियादी तौर पर पेश से जुड़े होते हैं, वे पर्यावरणीय जोखिम या घर ले जाने के जोखिम के बाद भी विकसित हो सकते हैं (जैसे कि जब कोई कर्मचारी दूषित सामान के ज़रिए एसबेस्टस घर लाता है)।

    (पर्यावरण तथा पेशे संबंधी फेफड़ों के रोग का विवरण भी देखें।)