मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम (MEN)

(फैमिलियल एंडोक्राइन एडिनोमाटोसिस; मल्टीपल एंडोक्राइन एडिनोमाटोसिस)

इनके द्वाराLawrence S. Kirschner, MD, PhD, The Ohio State University;
Pamela Brock, MS, CGC, The Ohio State University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम दुर्लभ, आनुवंशिक विकार होते हैं, जिसमें एंडोक्राइन ग्रंथियों में कैंसर-रहित (मामूली) या कैंसरयुक्त (हानिकारक) ट्यूमर विकसित हो जाते हैं या फिर ये ग्रंथियां बिना ट्यूमर के भी बढ़ जाती हैं।

  • मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम जीन म्यूटेशन की वजह से होते हैं, इसलिए वे परिवार में आगे बढ़ते रहते हैं।

  • मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया (MEN) सिंड्रोम कई प्रकार के होते हैं, जिनमें MEN टाइप 1 (MEN 1), MEN टाइप 2A (MEN 2A), MEN टाइप 2B (MEN 2B) और MEN टाइप 4 (MEN 4) शामिल हैं।

  • प्रभावित ग्रंथियों के आधार पर लक्षण अलग-अलग होते हैं।

  • मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम से प्रभावित लोगों के परिवार के सदस्यों में बीमारी का पता लगाने के लिए आनुवंशिक स्क्रीनिंग टेस्ट किए जा सकते हैं।

  • इसका इलाज संभव नहीं है, लेकिन डॉक्टर प्रत्येक ग्रंथि में बदलाव होते ही तुरंत सर्जरी करके या दवाएँ देकर उनका इलाज करते हैं, ताकि अतिरिक्त हार्मोन पैदा होने पर रोक लगाई जा सके।

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम शिशुओं या किसी भी आयु के व्यक्ति को हो सकता है। ये सिंड्रोम आमतौर पर आनुवंशिक होते हैं।

ट्यूमर और असामान्य रूप से बड़ी ग्रंथियां अक्सर अतिरिक्त हार्मोन पैदा करती हैं। हालांकि, ट्यूमर या असामान्य वृद्धि एक ही समय में एक से ज़्यादा ग्रंथियों में हो सकती है, लेकिन कोई भी बदलाव होने में समय लगता है।

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम, आनुवंशिक म्यूटेशन की वजह से होते हैं जो कि आमतौर पर माता पिता से विरासत में मिलते हैं। MEN 1 रोग फैलाने वाले एक जीन की पहचान की गई है। MEN 2A और MEN 2B वाले लोगों में एक अलग जीन में असामान्यताओं की पहचान की गई है, और एक तीसरा जीन MEN 4 के लिए जिम्मेदार है।

MEN सिंड्रोम के प्रकार

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम तीन पैटर्न में होते हैं, जिन्हें MEN 1, MEN 2A, MEN 2B और MEN 4 कहते हैं, हालांकि ये टाइप कभी-कभी ओवरलैप होते हैं।

MEN टाइप 1

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया टाइप 1 से प्रभावित लोगों में ट्यूमर फैल सकते हैं या इनमें से दो या उससे ज़्यादा ग्रंथियों में अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है:

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया टाइप 1 से प्रभावित लगभग सभी लोगों को पैराथायरॉइड ग्रंथियों में ट्यूमर होते हैं। ज़्यादातर ट्यूमर कैंसर-रहित होते हैं, लेकिन उसकी वजह से ग्रंथियां काफी मात्रा में पैराथायरॉइड हार्मोन (प्राइमरी हाइपरपैराथायरॉइडिज़्म) पैदा करती हैं। पैराथायरॉइड हार्मोन की अधिकता से ब्लड में कैल्शियम का स्तर बढ़ जाता है, जिससे कभी-कभी किडनी में पथरी बन जाती है।

MEN टाइप 1 रोग से पीड़ित कई (30 से लगभग 90%) लोगों में अग्नाशय के हार्मोन पैदा करने वाली कोशिका में (आइलेट कोशिका) भी ट्यूमर विकसित होते हैं (जिन्हें अग्नाशयी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर भी कहते हैं)।

आधे से ज़्यादा आइलेट कोशिका के ट्यूमर से अतिरिक्त गैस्ट्रिन पैदा होता है, जिससे पेट में ज़्यादा एसिड बनने लगता है। ट्यूमर वाले जिन लोगों में गैस्ट्रिन पैदा होता है, उनमें पेप्टिक अल्सर पैदा होते हैं जिनसे अक्सर ब्लीडिंग होती है, छेद (छिद्र) हो जाते हैं और पेट में मौजूद पदार्थ बाहर चले जाते हैं या पेट का रास्ता बंद हो जाता है। एसिड लेवल के बढ़ने से आमतौर पर अग्नाशय में एंज़ाइम की गतिविधि पर असर पड़ता है, जिससे डायरिया होता है और मोटा, बदबूदार मल (स्टीटोरिया) आता है। इनमें से कुछ ट्यूमर से इंसुलिन का लेवल बढ़ जाता है और इसकी वजह से ब्लड में शुगर का लेवल कम हो जाता है (हाइपोग्लाइसीमिया), खासतौर पर अगर व्यक्ति ने कई घंटों से कुछ खाया न हो। बचे हुए आइलेट कोशिका के ट्यूमर से अन्य हार्मोन पैदा हो सकते हैं, जैसे कि वेसोएक्टिव इंटेंस्टाइनल पोलिपेप्टाइड, जिससे गंभीर डायरिया हो सकता है और डिहाइड्रेशन हो सकता है। कुछ आइलेट कोशिका के ट्यूमर से कोई हार्मोन पैदा नहीं होता।

कुछ आइलेट कोशिका के ट्यूमर कैंसरयुक्त होते हैं और वे शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है (मेटास्टेसाइज़)। MEN टाइप 1 रोग वाले लोगों में कैंसरयुक्त आइलेट कोशिका के ट्यूमर बढ़ने की गति उन लोगों की तुलना में कम होती है जिनमें यह स्थिति नहीं होती, लेकिन कैंसरयुक्त आइलेट कोशिका सिंड्रोम है।

MEN टाइप 1 रोग से पीड़ित कुछ लोगों को पिट्यूटरी ग्रंथि में ट्यूमर हो जाता है। इनमें से कुछ ट्यूमर से प्रोलेक्टिन हार्मोन पैदा होता है, जिससे नर्सिंग नहीं करने वाली महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी असामान्यताएं और अक्सर स्तनों से स्त्राव (गेलेक्टोरिया) होता है और पुरुषों में यौन इच्छा में कमी और इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन (नपुंसकता) होता है। अन्य ट्यूमर से ग्रोथ हार्मोन पैदा होता है जिससे एक्रोमेगेली होती है)। बहुत कम पिट्यूटरी ट्यूमर से कॉर्टिकोट्रोपिन पैदा होता है, जिससे एड्रिनल ग्रंथियां बहुत उत्तेजित हो जाती है, जिसकी वजह से कॉर्टिकोस्टेरॉइड हार्मोन का स्तर बहुत बढ़ जाता है और कुशिंग सिंड्रोम हो जाता है। कुछ पिट्यूटरी ट्यूमर से कोई हार्मोन पैदा नहीं होता। कुछ पिट्यूटरी ट्यूमर द्वारा दिमाग के आसपास की जगहों पर दबाव डालने की वजह से सिरदर्द, नज़र खराब और पिट्यूटरी ग्रंथियों काम करना कम कर देती हैं।

MEN टाइप 1 रोग वाले कुछ लोगों में ट्यूमर होते हैं या एड्रिनल ग्रंथियां विकसित हो जाती हैं या उनकी अत्यधिक वृद्धि होती या गतिविधि बढ़ जाती है। बहुत कम लोगों में कई तरह के ट्यूमर विकसित हो जाते हैं, जिन्हें कार्सिनॉइड ट्यूमर कहते हैं। कुछ लोगों में त्वचा के नीचे कैंसर-रहित वृद्धि हो जाती है।

MEN टाइप 1 रोग से पीड़ित महिलाओं में स्तन कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है।

MEN टाइप 2A

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया टाइप 2A से पीड़ित लोगों में ट्यूमर विकसित हो जाता है या इनमें से निम्नलिखित दो या तीन ग्रंथियों में वृद्धि हो जाती है और गतिविधि बढ़ जाती हैं:

कभी-कभी, MEN टाइप 2A रोग से पीड़ित लोगों को त्वचा में खुजली जैसी स्थिति होने लगती है, जिसे क्यूटेनियस लाइकेन एमिलॉइडोसिस कहते हैं। MEN टाइप 2A रोग से पीड़ित 2 से 5% लोगों को हिर्स्चस्प्रुंग रोग होता है।

MEN टाइप 2A रोग से पीड़ित लगभग हर व्यक्ति को मेडुलरी थायरॉइड कैंसर होता है। लगभग 40 से 50% लोगों को एड्रिनल ग्रंथियों में ट्यूमर (फियोक्रोमोसाइटोमस) हो जाते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, क्योंकि ये एपीनेफ़्रिन और अन्य पदार्थ पैदा करते हैं। ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी कभी-कभी या लगातार हो सकती है और यह अक्सर काफ़ी गंभीर होता है।

MEN टाइप 2A रोग से पीड़ित कुछ लोगों की पैराथायरॉइड ग्रंथियां बहुत ज़्यादा सक्रिय होती हैं। पैराथायरॉइड हार्मोन के लेवल बढ़ने से ब्लड में कैल्शियम का लेवल बढ़ जाता है। कैल्शियम का लेवल बढ़ने से कोई लक्षण नहीं दिखते, लेकिन लगभग 25% लोगों को किडनी में पथरी हो जाती है।

MEN टाइप 2B

मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया टाइप 2B में ये लक्षण शामिल हो सकते हैं

MEN टाइप 2B रोग से पीड़ित कई लोगों के परिवार में पहले किसी और को यह बीमारी नहीं हुई होती है। इन लोगों में, यह रोग जीन के नए डिफेक्ट (आनुवंशिक म्यूटेशन) की वजह से होता है।

MEN टाइप 2B रोग की वजह से होने वाला मेडुलरी थायरॉइड कैंसर छोटी उम्र में विकसित हो जाता है और 3 महीने तक की उम्र के शिशुओं में भी हुआ है। MEN टाइप 2B रोग की वजह से होने वाला मेडुलरी थायरॉइड कैंसर बहुत जल्दी बढ़ते हैं और MEN टाइप 2A रोग की वजह से होने वाले ट्यूमर की तुलना में ज़्यादा तेज़ी से बढ़ते हैं।

MEN टाइप 2B रोग वाले ज़्यादातर लोगों के म्युकस की झिल्ली में न्यूरोमास विकसित होता है। यह न्यूरोमास होंठों, जीभ, और मुंह की लाइन के आसपास चमकदार उभार की तरह लगता है। न्यूरोमास कंजक्टिवा और कॉर्निया के साथ-साथ, आंख की पलकों और आँखों की चमकदार सतहों पर भी होता है। आँखों की पलकें और होंठ मोटे हो सकते हैं और अंदर की परत बाहर आ सकती है (पलट जाते हैं)।

पाचन तंत्र की असामान्यताओं से कब्ज और डायरिया हो सकता है। कभी-कभी, कोलोन में बड़े, फैले हुए लूप विकसित हो जाते हैं (मेगाकोलन)। ये असामान्यताएं आंतों की तंत्रिका में न्यूरोमास की वजह से होती हैं।

MEN टाइप 2B रोग से पीड़ित लोगों को अक्सर स्पाइनल असामान्यताएं विकसित होती हैं, खासतौर पर स्पाइन में वक्रता। उनकी खोपड़ी की हड्डियों, पैरों और जांघों में असामान्यताएं होती हैं। MEN 2B वाले अधिकांश लोगों के हाथ-पैर लंबे होते हैं और जोड़ ढीले होते हैं और वे काफी पतले दिखाई देते हैं। कुछ असामान्यताएं मार्फ़न सिंड्रोम में होने वाली असामान्यताओं की तरह होती हैं।

टेबल

MEN टाइप 4

MEN टाइप 4, MEN टाइप 1 के समान है लेकिन यह एक अलग जीन में असामान्यता के कारण होता है और बहुत कम आम है। MEN टाइप 4 वाले लोगों में ट्यूमर विकसित हो जाता है

  • पैराथायरॉइड ग्रंथियां

  • अग्नाशय

  • पिट्यूटरी ग्लैंड

MEN टाइप 4 वाले लोगों में, आमतौर पर केवल एक पैराथायरॉइड ग्रंथि प्रभावित होती है। MEN टाइप 1 में, कई पैराथायरॉइड ग्रंथियां प्रभावित होती हैं। इसके अलावा, MEN टाइप 4 वाले लोगों में त्वचा के लक्षण वैसे नहीं होते हैं जैसे MEN टाइप 1 वाले लोगों में होते हैं।

MEN सिंड्रोम का निदान

  • आनुवंशिक परीक्षण

  • ब्लड और यूरिन में हार्मोन का स्तर

  • कभी-कभी इमेजिंग परीक्षण

हर मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम में मौजूद आनुवंशिक असामान्यताओं का पता लगाने के लिए टेस्ट मौजूद हैं। डॉक्टर आमतौर पर उन लोगों की आनुवंशिक टेस्टिंग करते हैं जिन्हें मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया के ट्यूमर हैं और जिन लोगों के परिवार के सदस्यों में पहले से ही एक सिंड्रोम का निदान किया गया है। परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग ज़रूरी होती है, क्योंकि मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम से पीड़ित लगभग आधे लोगों के बच्चों को यह रोग उनके माता-पिता से हो जाता है। दुर्लभ मामलों में, मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया वाले व्यक्ति में सामान्य आनुवंशिक परीक्षण परिणाम हो सकते हैं।

हार्मोन स्तर के बढ़ने की जांच करने के लिए ब्लड और यूरिन टेस्ट किये जाते हैं।

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी, कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT), मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) और पोज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफ़ी (PET) जैसे इमेजिंग टेस्ट की ज़रूरत भी होती है, ताकि डॉक्टर ट्यूमर की जगह का पता लगा सकें।

MEN सिंड्रोम का इलाज

  • ट्यूमर निकालना

  • अक्सर थायरॉइड ग्रंथि को निकालना

  • दवाएँ

किसी मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम के लिए इलाज का पता नहीं चल पाया है। डॉक्टर हर ग्रंथि में होने वाले बदलावों का इलाज अलग-अलग करते हैं।

जब भी हो सके, तब ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की जाती है। कुछ छोटी आंत के आइलेट कोशिका के ट्यूमर तुरंत नहीं निकाले जाते, लेकिन उनके बढ़ने की जांच करने के लिए निगरानी की जाती है और अगर वे समस्या पैदा करने जितने बढ़ जाए, तो उनका इलाज किया जाता है। निकालने से पहले या अगर निकाला नहीं जा सकता, तो डॉक्टर ग्रंथि में हुई अतिसक्रियता की वजह से, हार्मोन असंतुलन को ठीक करने के लिए दवाएँ देते हैं। बहुत ज़्यादा बड़ी और बिना ट्यूमर वाली अतिसक्रिय ग्रंथि के इलाज के लिए दवाएँ दी जाती हैं, ताकि ग्रंथि की अतिसक्रियता के प्रभावों को कम किया जा सके।

मेडुलरी थायरॉइड कैंसर से आखिर में मृत्यु हो जाती है, इसलिए अगर आनुवंशिक टेस्टिंग में मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया टाइप 2A या टाइप 2B का पता चले, तो डॉक्टर थायरॉइड ग्रंथि को निकालने के लिए, बचाव के तौर पर सर्जरी करने की सलाह देते हैं। अगर सर्जरी से पहले मेडुलरी थायरॉइड कैंसर का निदान नहीं किया जाता, तो बचाव के लिए सर्जरी की जाती है। अन्य तरह के थायरॉइड कैंसर के विपरीत, थायरॉइड कैंसर के इस गंभीर प्रकार का इलाज रेडियोएक्टिव आयोडीन से नहीं किया जा सकता। थायरॉइड निकाल लेने के बाद, व्यक्ति को पूरी उम्र थायरॉइड हार्मोन लेना चाहिए। अगर थायरॉइड कैंसर फैल जाए, तो अन्य तरह के इलाज (जैसे कि कीमोथेरेपी या अन्य दवाओं) से व्यक्ति लंबे समय तक जीवित रह सकता है। सही दवाओं से व्यक्ति का ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने के बाद, फीयोक्रोमोसाइटोमा को सर्जरी की मदद से निकाला जाना चाहिए।

हो सकता है कि ट्यूमर उसी समय विकसित न हों, इसलिए मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया से पीड़ित व्यक्ति इस बारे में चिंतित और बेचैन हो जाते हैं कि क्या और ट्यूमर विकसित होगा या यह कब विकसित होगा। ब्लड और इमेजिंग स्टडी के साथ समय-समय पर निगरानी महत्वपूर्ण है लेकिन इससे चिंता बढ़ सकती है। इस तरह की चिंता का सामना करने के लिए काउंसलिंग की ज़रूरत हो सकती है।