गैर-कार्यात्मक एड्रिनल मासेस

इनके द्वाराAshley B. Grossman, MD, University of Oxford; Fellow, Green-Templeton College
द्वारा समीक्षा की गईGlenn D. Braunstein, MD, Cedars-Sinai Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२४
v6623003_hi

गैर-कार्यात्मक एड्रिनल उभार एड्रिनल ग्रंथियों की कैंसरयुक्त या कैंसर-रहित वृद्धि होती हैं, जिनमें कोई हार्मोनल गतिविधि नहीं होती है।

(एड्रि‍नल ग्रंथियों का विवरण भी देखें।)

गैर-कार्यात्मक एड्रिनल मास कैंसर-रहित वृद्धि या कैंसर हो सकते हैं। कुछ मासेस ठोस होते हैं और कुछ सिस्ट होते हैं (ऊतक की थैलियां जिनमें फ़्लूड होता है जो कभी-कभी ऊतक सामग्री के साथ मिश्रित होता है)। अन्य रक्तस्राव या संक्रमण के कारण होते हैं।

आम तौर पर लोगों में तब तक कोई लक्षण नहीं होते जब तक कि मास अत्यधिक रक्तस्राव के कारण न हो, ऐसे में लोगों के पेट में दर्द होता है और उनको कमजोरी हो सकती है या उनको चक्कर आ सकते हैं।

अक्सर मासेस की खोज तब की जाती है जब लोगों द्वारा अन्य चिकित्सा समस्याओं के लिए कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) करवाई जाती है। ज्यादातर मामलों में, सटीक इमेजिंग तकनीक यह संकेत दे सकती है कि कोई उभार कैंसरयुक्त है या नहीं। जब एक मास पाया जाता है, तो डॉक्टर एड्रिनल ग्रंथि की कार्यप्रणाली को मापने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं।

उपचार मास के आकार पर निर्भर करता है। लगभग 1½ इंच (4 सेंटीमीटर) से बड़े मास को आमतौर पर सर्जरी द्वारा निकाल दिया जाता है। लगभग ¾ इंच (2 सेंटीमीटर) से छोटे मास को आमतौर पर ज्यों का त्यों छोड़ दिया जाता है और यह पता लगाने के लिए लोगों का रक्त परीक्षण किया जाता है कि मास ने अतिरिक्त हार्मोन स्रावित करना शुरू कर दिया है या नहीं। उन आकारों के बीच मासेस वाले लोग जिनके हार्मोन का स्तर सामान्य होता है, के नियमित रक्त परीक्षण और इमेजिंग परीक्षण भी होते हैं, ताकि यह देखा जा सके कि मास बढ़ रहा है या नहीं। छोटे मास को हटाने की आवश्यकता हो सकती है, यदि

  • यह लगभग 1½ इंच (4 सेंटीमीटर) से अधिक तक बढ़ जाता है।

  • हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है और लक्षण पैदा करता है।

  • मास के कैंसरयुक्त होने की संभावना है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID