जानलेवा बीमारी के दौरान लक्षण

इनके द्वाराElizabeth L. Cobbs, MD, George Washington University;
Karen Blackstone, MD, George Washington University;Joanne Lynn, MD, MA, MS, The George Washington University Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२१

बहुत सी जानलेवा बीमारियों के समान लक्षण होते हैं, जिनमें दर्द, सांस फूलना, पाचन संबंधी समस्याएं, नियंत्रणहीनता, त्वचा का फटना, और थकान शामिल हैं। डिप्रेशन और चिंता, मतिभ्रम और बेहोशी, तथा अक्षमता भी हो सकती है। लक्षणों का आमतौर पर पूर्वानुमान लगाकर उपचार किया जा सकता है।

दर्द

अधिकांश लोगों को मृत्यु का सामना करते समय होने वाले दर्द से डर लगता है। हालांकि, लगभग ज़्यादातर लोगों को अधिक सहज बनाया जा सकता है, और अधिकांश लोग जागृत अवस्था में रह सकते हैं और दुनिया के क्रियाकलापों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, आक्रामक दर्द थेरेपी से कभी-कभी न चाहते हुए भी सेडेशन या मतिभ्रम होने की समस्या हो सकती है।

डॉक्टर का दर्द निवारक (दर्दनाशक) दवाओं का चुनाव काफी हद तक दर्द की तीव्रता और उसके कारण पर निर्भर करता है, जिसका पता डॉक्टर व्यक्ति से बातचीत करके और उसका निरीक्षण करके लगाता है। एस्पिरिन, एसीटामिनोफ़ेन, या बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लामेट्री दवाएँ (NSAID) हल्के दर्द को दूर करने में प्रभावकारी होती हैं। हालांकि, अधिकतर लोगों को अधिक प्रभावकारी दर्द निवारक दवाओं की ज़रूरत पड़ती है जैसे मध्यम श्रेणी से लेकर गंभीर दर्द का उपचार करने के लिए ओपिओइड्स। मुंह से दिए जाने वाले ओपिओइड, जैसे ऑक्सीकोडॉन, हाइड्रोमॉर्फ़ोन, मॉर्फ़ीन, और मेथाडोन, या जीभ के नीचे रखे जाने वाले ओपिओइड्स, जैसे फ़ेंटानिल, कई घंटों तक दर्द में आसानी से और प्रभावकारी रूप से राहत दे सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति ओपिओइड्स को मुंह में या जीभ के नीचे नहीं ले पाता है, तो उन्हें ओपिओइड्स स्किन पैच के माध्यम से, त्वचा के अंदर या मांसपेशी में, मलाशय में इन्जेक्शन द्वारा, या शिरा में लगातार दिये जा सकते हैं।

पर्याप्त ड्रग थेरेपी को असहनीय दर्द होने तक रोक कर रखने की बजाय जल्दी दिया जाना चाहिए। इसके लिए कोई मानक खुराक निर्धारित नहीं है। कुछ लोगों को सिर्फ़ कम खुराकों की ज़रूरत पड़ती हैं, जबकि अन्य लोगों को उसी तरह के प्रभाव के लिए अत्यधिक खुराकों की ज़रूरत पड़ती है। यदि ओपिओइड की कम खुराक से अब प्रभाव नहीं पड़ता, तो डॉक्टरों को खुराक, प्रायः दुगुनी करते हुए, बढ़ा देनी चाहिए। दवा पर निर्भर रहना, नियमित रूप से ओपिओइड का उपयोग करने से हो सकता है लेकिन इसके कारण मृत्यु के करीब लोगों में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती सिवाय तब जब दवा का सेवन अचानक बंद करने और इसके तकलीफ़देह लक्षणों को रोकने की आवश्यकता पड़ती है। दवा का आदी होना उस समय कोई मायने नहीं रखता जब व्यक्ति की मृत्यु निकट हो।

ओपिओइड्स के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जैसे मतली, बेहोश होना, मतिभ्रम होना, कब्ज, धीमी और हल्की सांस लेना (रेस्पिरेटरी डिप्रेशन)। कब्ज को छोड़कर इनमें से अधिकांश दुष्प्रभाव आमतौर पर समय के साथ या किसी अन्य ओपिओइड से प्रतिस्थापित किए जाने पर दूर हो जाते हैं। कब्ज की समस्या को अक्सर ओपिओइड्स दिए जाने से पहले ही लैक्सेटिव शुरू करने के द्वारा कम किया जा सकता है। ओपिओइड्स से कभी-कभार डेलिरियम और सीज़र्स हो सकते हैं। जिन लोगों में गंभीर या स्थायी दुष्प्रभाव हैं या जिन्हें दर्द में कम राहत है, वे प्रायः किसी दर्द विशेषज्ञ से उपचार लेकर लाभ उठाते हैं।

ओपिओइड के अलावा अन्य दवाओं का उपयोग करने से अक्सर आराम में बढ़ोतरी होती है और इससे ओपिओइड्स की खुराक और दुष्प्रभाव भी कम हो जाते हैं। कॉर्टिकोस्टेरॉइड (जैसे प्रेडनिसोन या मेथिलप्रेडनिसोलोन) जलन और सूजन के दर्द को कम कर सकते हैं। एंटीडिप्रेसेंट (जैसे नॉरट्रिपटलीन और डॉक्सेपिन) या गाबापेंटिन तंत्रिकाओं, स्पाइनल कॉर्ड, या मस्तिष्क में असामान्यताओं से होने वाले दर्द को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। कुछ एंटीडिप्रेसेंट जैसे डॉक्सेपिन, लोगों को सोने में मदद करने के लिए भी रात में दिए जा सकते हैं। बेंज़ोडाइज़ेपाइन (जैसे लोरेज़ेपैम) उन लोगों के लिए फायदेमंद होती है जिनका दर्द चिंता की वजह से और बढ़ गया है।

किसी एक स्थान पर हो रहे गंभीर दर्द के लिए, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (दर्द प्रबंधन और सर्जरी के दौरान सहायता करने में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर) द्वारा तंत्रिका के आसपास के भाग (“तंत्रिका ब्लॉक”) में दिए गए स्थानीय एनेस्थेटिक से कुछ दुष्प्रभावों में राहत मिल सकती है।

दर्द-संशोधन तकनीकों (निर्देशित कल्पना, हिप्नोसिस, एक्यूपंक्चर, शिथिलन, और बायोफ़ीडबैक) से कुछ लोगों को मदद मिलती है। तनाव और चिंता के लिए परामर्श सेवा बहुत मददगार हो सकती है साथ ही पुरोहित से मिलने वाली आध्यात्मिक सहायता भी लाभकारी हो सकती है।

क्या आप जानते हैं...

  • मृत्यु निकट होने पर उत्पन्न होने वाले अधिकांश कष्टदायी लक्षणों में, लगभग काफी हद तक, राहत दी जा सकती है।

सांस लेने में परेशानी

यद्यपि मृत्यु के करीब लोगों के लिए विशेष रूप से डराने वाली स्थिति, जैसे सांस लेने में परेशानी होने और सांस लेने में संघर्ष करने (सांस फूलना) की अनुभूति को आमतौर पर दूर किया जा सकता है। विभिन्न विधियों से आमतौर पर सांस फूलने की समस्या को दूर किया जा सकता है—उदाहरण के लिए, फ़्लूड बनने से रोकना, चेस्ट ट्यूब लगाना, व्यक्ति की मुद्रा बदलना, और पूरक ऑक्सीजन देना। सांस द्वारा लिए गए अल्ब्यूटेरॉल या मुंह अथवा नस में लिए गए कॉर्टिकोस्टेरॉइड से ज़ोर-ज़ोर से सांस लेने में और फेफड़े की सूजन में राहत मिल सकती है। ओपिओइड्स (जैसे मॉर्फ़ीन) उन लोगों के लिए आराम देना सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं जिन्हें हल्की, लगातार सांस फूलने की समस्या है, भले ही उन्हें दर्द न होता हो। सोते समय ओपिओइड्स का सेवन करना व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होने पर बार-बार जगने से रोकने के द्वारा आरामदायक नींद लेने की प्रक्रिया को बढ़ावा दे सकता है। बेंज़ोडाइज़ेपाइन (जैसे लोरेज़ेपैम) अक्सर सांस फूलने की वजह से होने वाली चिंता को दूर करने में मदद करती है। अन्य उपयोगी उपायों में एक खुली खिड़की या पंखे से ठंडी हवा देना और एक शांति देने वाला माहौल बनाए रखना शामिल है।

जब ये उपचार प्रभावकारी नहीं होते, तब वे अधिकांश डॉक्टर जो हॉस्पिस प्रोग्राम में काम करते हैं यह स्वीकार करते हैं कि सांस लेने में कठिनाई होने की समस्या से पीड़ित व्यक्ति को ओपिओइड की उतनी उच्च खुराक चुनने में सक्षम होना चाहिए जो सांस फूलने का बोध होने की समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त हो, फिर चाहे व्यक्ति बेहोश ही क्यूँ न हो जाए। वह व्यक्ति जो चाहता है कि जीवन के अंतिम दिनों के दौरान उसे सांस फूलने की समस्या न हो, उसे सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि डॉक्टर इस लक्षण का पूरी तरह से उपचार करेगा, भले ही इस तरह के उपचार के कारण बेहोश हो जाने या कुछ हद तक मृत्यु जल्दी हो जाने की समस्या उत्पन्न होती हो।

पाचन पथ संबंधी समस्याएं

अत्यधिक बीमार लोगों में मुंह का सूखना, मतली, कब्ज, निगलने में कठिनाई होना, और भूख न लगना सहित, पाचन पथ संबंधी समस्याओं का होना एक आम बात है। इनमें कुछ समस्याएं रोग के कारण होती हैं। कब्ज जैसी अन्य समस्याएं दवाओं के दुष्प्रभावों के कारण हो सकती हैं।

मुंह सूखना

मुंह सूखने की समस्या को गीले स्वैब, आइस चिप्स, या सख्त कैंडी से कम किया जा सकता है। बाज़ार में उपलब्ध विभिन्न उत्पादों से फटे हुए होठों की समस्या ठीक हो सकती है। दांतों की समस्याओं की रोकथाम करने के लिए, देखभाल करने वाले को व्यक्ति के दांतों को ब्रश करना चाहिए या दांतों, मसूड़ों, गालों के अंदर के भाग, और जीभ को साफ़ करने के लिए माउथ स्पंज का प्रयोग करना चाहिए।

जी मिचलाना और उल्टी आना

ये समस्याएं दवाओं, आंतों में अवरुद्धता, पेट के विकारों, रसायन असंतुलन, खोपड़ी में बढ़े हुए दबाव (जो कुछ तरह के ब्रेन ट्यूमर के होने से उत्पन्न होता है), या अधिक उन्नत रोगों के कारण होती हैं। मतली और उल्टी के ज्ञात कारणों का आमतौर पर उपचार किया जाना चाहिए। इसके लिए डॉक्टर को दवाएँ बदलनी पड़ सकती हैं या कोई एंटीनॉज़िया (एंटीइमेटिक) दवा लिखनी पड़ सकती है।

आंतों में अवरुद्धता से मतली और उल्टी हो सकती है। जीवन के अंतिम दिनों के दौरान आंतों में अवरुद्धता होने का सबसे सामान्य कारण एब्डॉमिनल कैंसर है। आंतों में अवरुद्धता के कारण होने वाली मितली और उल्टी की परेशानी एंटीइमेटिक दवाओं और कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड या अन्य दवाओं के उपचार से कम हो सकती है। हालांकि, हो सकता है कि लक्षण में केवल अस्थायी रूप से ही राहत मिले। यदि दवाएँ अप्रभावी रहती हैं, तो कभी-कभी पेट के स्रावों को नाक से पेट तक एक नली (नैसोगैस्ट्रिक ट्यूब) डालकर लगातार चूषण प्रक्रिया से निकालने का प्रयास किया जा सकता है। अवरोधन मार्ग को खोलने के लिए सर्जरी रिपेयर की आवश्यकता पड़ सकती है। हालांकि, व्यक्ति की समग्र अवस्था, संभावित जीवन-अवधि, और अवरोधन के कारण के आधार पर सर्जरी से लाभ की अपेक्षा अधिक नुकसान हो सकता है। ओपिओइड्स, दर्द में राहत देने में मददगार होते हैं।

कब्ज़

कब्ज एक बहुत ही कष्टकारी समस्या है जो मरणासन्न लोगों में आम रूप से पायी जाती है। आहार, फ़्लूड, और डाइटरी फ़ाइबर का सीमित सेवन; शारीरिक गतिविधि की कमी; और ओपिओइड्स जैसी कुछ दवाओं के कारण आंतें मंद गति से काम करती हैं। पेट में ऐंठन हो सकती है। कब्ज को दूर करने के लिए, खासकर तब जब यह समस्या ओपिओइड्स के कारण हुई हो, स्टूल सॉफ़्टनर, लैक्सेटिव, सपोसिटरी, और एनीमा के नियमित उपयोग की आवश्यकता पड़ सकती है। कब्ज को दूर करना, यहां तक कि रोग की अंतिम अवस्था में भी, आमतौर पर फायदेमंद होता है।

निगलने में कठिनाई

निगलने में कठिनाई (डिस्फेजिया) की समस्या कुछ लोगों में, खासकर आघात के बाद, और उन्नत डेमेंशिया से ग्रस्त लोगों में होती है या यह ऐसी नली में अवरोधन उत्पन्न होने के कारण होती है जो गले को कैंसर-ग्रस्त पेट (इसोफ़ेगस) से जोड़ती है। कभी-कभी व्यक्ति खाते समय एक निश्चित शारीरिक मुद्रा को बनाए रखते हुए या केवल आसानी से निगली जा सकने वाली आहार सामग्री का सेवन करते हुए सुरक्षापूर्वक भोजन को निगल सकता है। यद्यपि वे लोग जिनकी मृत्यु निकट नहीं है और जिन्हें निगलने में कठिनाई होती है, वे अपने डॉक्टर से फीडिंग ट्यूब के कारण होने वाले लाभों और समस्याओं के बारे में पूछ सकते हैं, यदि लोगों की मृत्यु निकट होती है या उन्हें गंभीर डेमेंशिया होता है तो उनमें आमतौर पर फीडिंग ट्यूब को नहीं डाला जाता है।

भूख नहीं लगना

भूख न लगने (एनोरेक्सिया) की समस्या अधिकांश मरणासन्न लोगों में अंत समय में उत्पन्न होती है। आहार और फ़्लूड का अपर्याप्त सेवन करने की समस्या उत्पन्न करने वाली बहुत सी स्थितियों को ठीक किया जा सकता है, जिनमें पेट की अंदरुनी परत की सूजन, कब्ज, दांत में दर्द, मुंह में यीस्ट संक्रमण, दर्द, और मतली शामिल है। कुछ लोगों को भूख बढ़ाने वाली दवाओं से लाभ होता है, जैसे मुंह से लिए जाने वाले कॉर्टिकोस्टेरॉइड (डेक्सामेथासोन या प्रेडनिसोन), मेजेस्ट्रॉल, या ड्रोनेबिनॉल। वे लोग जिनकी मृत्यु निकट है, उन्हें खाना खाने के लिए खुद पर जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए लेकिन वे विशेष रूप से घर के बने अपने पसंदीदा व्यंजनों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाने का आनंद ले सकते हैं।

यदि व्यक्ति की मृत्यु कुछ घंटों या दिनों के अंदर होने की उम्मीद नहीं है, तो यह देखने के लिए कि व्यक्ति के आराम, मानसिक स्पष्टता, या ऊर्जा में सुधार होता है या नहीं, एक सीमित समय के लिए कृत्रिम आहार-पोषण या जलयोजन को भी आज़माया जा सकता है—जिसे शिरा द्वारा (इंट्रावीनस) या नैसोगैस्ट्रिक ट्यूब के माध्यम से दिया जाता है। ऐसे में अक्सर सुधार नहीं होता, और इसीलिए बहुत से लोग इसे जारी न रखना चुनते हैं। मरणासन्न व्यक्ति और परिवार के सदस्यों का इस बारे में डॉक्टर के साथ एक स्पष्ट समझौता होना चाहिए कि वे इन उपायों से क्या प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और यदि कृत्रिम आहार-पोषण और जलयोजन से मदद नहीं मिल रही हो तो उन्हें कब बंद किया जाना चाहिए।

जीवन के अंतिम कुछ दिनों में, भूख न लगना एक बहुत ही आम बात है और इससे अतिरिक्त शारीरिक समस्याएं या पीड़ा नहीं होती, हालांकि बीमार व्यक्ति के खाना-पीना बंद कर देने से परिवार के सदस्य दुःखी हो सकते हैं। भूख न लगने की समस्या शायद लोगों को अधिक आराम से मरने में मदद करती है। जब हृदय या किडनी की क्रिया विफल होती हैं, तब अनावश्यक फ़्लूड का सेवन करने से सांस फूलने की समस्या हो सकती है क्योंकि फ़्लूड फेफड़ों में जमा होने लगता है। आहार और तरल पदार्थ के कम सेवन से गले में कम तरल होने के कारण चूषण प्रक्रिया की आवश्यकता कम हो सकती है और इससे कैंसर से ग्रस्त लोगों में ट्यूमर के आसपास की सूजन कम हो जाने की वजह से दर्द कम हो सकता है। डिहाइड्रेशन, शरीर के प्राकृतिक दर्द-निवारक रसायनों (एंडॉर्फ़िन) को बड़ी मात्रा में स्रावित करने में भी शरीर की मदद करता है। इसलिए, मरणासन्न लोगों को आमतौर पर खाने या पीने के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए, खासतौर से तब जब ऐसा करने के लिए ज़बरदस्ती करने, इंट्रावीनस या नैसोगैस्ट्रिक ट्यूबों, या अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती हो।

नियंत्रण हीनता

बहुत से मरणासन्न लोग अपनी मल और ब्लैडर क्रिया को नियंत्रित करने की क्षमता खो देते हैं (नियंत्रणहीनता), वो भी या तो रोग के कारण या सामान्य कमज़ोरी के कारण। डिस्पोज़ेबल एडल्ट डायपर और सावधानी युक्त स्वच्छता उपाय आमतौर पर इस समस्या का समाधान करते हैं। मलमूत्र त्याग पर नियंत्रण न रख पाने वाले लोगों को, आमतौर पर हर थोड़ी देर में बिस्तर और डायपर को बदल कर यथासंभव सूखा रखना चाहिए। कैथेटर (मूत्राशय में एक छोटी सी नली लगा दी जाती है) से मूत्र पथ के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और इसका उपयोग तभी किया जाना चाहिए जब बिस्तर को बदलने से दर्द होता हो या जब मरणासन्न व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इसका उपयोग करने पर ज़ोर देते हों।

दबाव के कारण छाले

मरणासन्न लोग दबाव पड़ने से होने वाले घावों (जिन्हें प्रेशर अल्सर या बेडसोर भी कहा जाता है) के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं, जिसके कारण कष्ट होता है और आगे चलकर संक्रमण हो सकता है। वे लोग जो बहुत बीमार हैं, बहुत थोड़ा हिल-डुल पाते हैं, बिस्तर तक ही सीमित हैं, मलमूत्र त्याग पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं, कुपोषित हैं, या अधिकतर समय बैठे रहते हैं, उनको सबसे अधिक खतरा होता है। चादर पर बैठे रहने या इधर-उधर हिलने-डुलने से त्वचा पर पड़ने वाले सामान्य दबाव से त्वचा कट-फट या क्षतिग्रस्त हो सकती है। त्वचा की रक्षा करते हुए, और त्वचा के लाल पड़ने या त्वचा के फटने पर तुरंत डॉक्टर या नर्स को सूचित करते हुए दबाव पड़ने से होने वाले घावों को रोकने का हर प्रयास किया जाना चाहिए। मलमूत्र त्याग पर नियंत्रण न रख पाने वाले लोगों को यथासंभव सूखा रखना चाहिए। हर 2 घंटे में मुद्रा बदलने से दबाव पड़ने से होने वाले घावों की संभावना कम हो जाती है। विशेष रूप से निर्मित गद्दों या हमेशा हवा से भरे रहने वाले एयर-सस्पेंशन बेड से भी मदद मिल सकती है।

थकान

अत्यधिक घातक बीमारियों से थकान हो जाती है। मरणासन्न व्यक्ति वास्तविकता में मायने रखने वाली गतिविधियों के लिए ऊर्जा को बचाने का प्रयास कर सकता है। डॉक्टर के ऑफ़िस जाना या कोई ऐसा व्यायाम करना जिससे अब फायदा नहीं हो रहा है, अक्सर इस तरह का कार्य करना अनिवार्य नहीं होता, खासकर तब जब ऐसा करने से आपकी वह ऊर्जा कम हो जाती है जिसकी आपको अधिक संतोषजनक कार्य करने के लिए ज़रूरत थी। कभी-कभी, इसमें ऊर्जा बढ़ाने वाली दवाएँ मदद करती है।

डिप्रेशन और चिंता

जीवन के अंत के बारे में सोचने पर दुःखी होना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है, लेकिन यह दुःख डिप्रेशन नहीं होता। डिप्रेशन से ग्रस्त लोगों को आमतौर पर आसपास हो रही गतिविधियों में कोई दिलचस्पी नहीं होती और वे जीवन का केवल निराशाजनक पहलू ही देख सकते हैं या कोई भावनाएं महसूस नहीं कर सकते। इसके लिए मनोचिकित्सीय सहायता प्रदान करना और लोगों को अपनी चिंताएं और भावनाएं व्यक्त करने देना आमतौर पर सबसे अच्छी पद्धतियां होती हैं। एक निपुण सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, नर्स, या पुरोहित इन चिंताओं को दूर करने में मदद कर सकता है। मरणासन्न लोगों और उनके परिवार को इस तरह की भावनाओं के बारे में डॉक्टर से बात करनी चाहिए ताकि डिप्रेशन का पता लगाया जा सके और उसका उपचार किया जा सके। उपचार (आमतौर पर एंटीडिप्रेसेंट दवाओं और परामर्श सेवा का संयोजन) अक्सर, यहां तक कि जीवन के अंतिम हफ़्तों में भी, प्रभावकारी होता है, क्योंकि इससे शेष बचे समय की गुणवत्ता में सुधार आता है।

अत्यधिक चिंता सामान्य चिंता से कहीं अधिक होती है: अत्यधिक चिंता अर्थात्‌ इतना चिंतित और भयभीत महसूस करना कि यह आपकी दैनिक गतिविधियों में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है। अनभिज्ञ रहना या अधिक बोझ महसूस करना अत्यधिक चिंता होने का कारण बन सकता है, जिसे देखभाल करने वाले व्यक्तियों से अधिक जानकारी या मदद मांगने के द्वारा कम किया जा सकता है। जिन लोगों को विशेषकर तनाव की स्थितियों के दौरान अत्यधिक चिंता होती है, उनकी मरते समय अत्यधिक चिंता महसूस करने की संभावना भी अधिक होती है। वे कार्यनीतियां जिन्होंने लोगों की अतीत में मदद की है—जिसमें आश्वासन, दवाएँ, और चिंताओं को उत्पादक प्रयासों की ओर ले जाना शामिल है—संभवतः वे उनके मरते समय भी मदद करेंगी। अत्यधिक चिंता से परेशान मरणासन्न लोगों को सलाहकारों से मदद लेनी चाहिए और हो सकता है कि उन्हें चिंता-रोधी दवाएँ लेने की ज़रूरत पड़े।

मतिभ्रम और अचेतावस्था

जो लोग बहुत बीमार होते हैं वे आसानी से भ्रमित हो जाते हैं। मतिभ्रम किसी दवा, मामूली संक्रमण, रासायनिक असंतुलन, या जीवनयापन व्यवस्थाओं में बदलावों से भी उत्प्रेरित हो सकता है। आश्वासन और पुनःस्थापन से मतिभ्रम की समस्या कम हो सकती है, लेकिन डॉक्टर को उपचार योग्य कारणों के होने की संभावना का मूल्यांकन करना चाहिए। जो लोग बहुत अधिक भ्रमित रहते हैं, उन्हें हल्की मात्रा में प्रशामक दवा देने की और देखभाल करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा लगातार देखभाल की आवश्यकता हो सकती है।

मतिभ्रम की समस्या से ग्रस्त मरणासन्न व्यक्ति, हो सकता है कि मृत्यु को न समझता हो और अक्सर उसे मतिभ्रम होने का पता ही न लगता हो। मृत्यु के निकट, मतिभ्रम की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति में कभी-कभी स्पष्ट सोच वाली अनपेक्षित स्थितियां भी होती हैं। ये घटनाएं घर के सदस्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती हैं लेकिन इन्हें गलती से सुधार समझा जा सकता है। परिवार को इस तरह की घटनाओं की संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन उनके होने पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

मरणासन्न लोगों में से लगभग आधे लोग अपने अंतिम कुछ दिनों के दौरान अधिकांश समय अचेतावस्था में रहते हैं। यदि परिवार के लोगों को लगता है कि अचेतावस्था में पड़ा मरणासन्न व्यक्ति उन्हें अभी भी सुन सकता है, तो वे ऐसा मानकर की वे उन्हें सुन रहे हैं, उन्हें अलविदा कह सकते हैं। अचेतावस्था में सोना मरने का एक शांतिपूर्ण तरीका है, विशेषकर यदि व्यक्ति और परिवार चिंता-मुक्त हैं और सभी योजनाएं बना ली गई हैं।

तनाव

कुछ लोगों की मृत्यु बहुत शांतिपूर्वक होती है, लेकिन अधिकांश मरणासन्न लोग और उनके परिवार के सदस्य को तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ता है। मृत्यु विशेषकर तब तनावपूर्ण होती है जब पारस्परिक लड़ाइयों की वजह से मरणासन्न लोग और परिवार के सदस्य उनके अंतिम क्षणों को एक साथ मिलकर शांति से नहीं बिता पाते। इस तरह की लड़ाइयों की वजह से बाकी लोगों में अपराध बोध उत्पन्न हो सकता है या हो सकता है कि उन्हें मरने वाले व्यक्ति के प्रति कोई दुःख न हो और इससे मरणासन्न लोग अति व्यथित हो सकते हैं। परिवार का वह सदस्य जो घर पर मरणासन्न रिश्तेदार की देखभाल कर रहा है, उसे शारीरिक और भावनात्मक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर, मरणासन्न लोगों और परिवार के सदस्यों में तनाव को परामर्श सेवा या थोड़ी सी मनोचिकित्सा द्वारा कुछ हद तक कम किया जा सकता है। देखभाल करने वाले व्यक्ति का बोझ कम करने में मदद करने के लिए कम्यूनिटी सेवाएँ उपलब्ध करायी जा सकती हैं। यदि देखभाल करने वाले किसी व्यक्ति के लिए सिडेटिव दिये गए हैं, तो उन्हें आमतौर पर उसे थोड़ी मात्रा में और थोड़े समय तक ही लेना चाहिए।

जीवन-साथी की मृत्यु होने पर, उत्तरजीवी व्यक्ति कानूनी या वित्तीय मामलों या गृह प्रबंधन के बारे में निर्णय लेने के संबंध में अत्यधिक भार का अनुभव कर सकता है। एक वृद्ध दम्पत्ति के संबंध में, किसी एक की मृत्यु होने से दूसरे साथी की विचारहीनता उजागर हो सकती है, जिसकी भरपाई मृत जीवन-साथी किया करता था। यदि ऐसी किसी स्थिति का संदेह हो, तो मित्रों और परिवार को मृत्यु होने से पहले देखभाल टीम को इसकी सूचना दे देनी चाहिए, ताकि अनावश्यक पीड़ा और दुष्क्रिया को रोकने के लिए आवश्यक संसाधन प्राप्त किए जा सकें।