पिंगेक्युला और टेरीजियम

इनके द्वाराZeba A. Syed, MD, Wills Eye Hospital
द्वारा समीक्षा की गईSunir J. Garg, MD, FACS, Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v798414_hi

पिंगवैक्युला और टेरीजियम, कंजंक्टाइवा (वह मेंब्रेन जो पलक को रेखाबद्ध करती है और आँख के सफेद भाग को ढकती है) पर होने वाली कैंसर-रहित (मामूली), मांसल वृद्धियां हैं, जो सूर्य के प्रकाश के लगातार संपर्क में रहने के कारण हो सकती हैं।

आँख के अंदर का दृश्य

पिंगेक्युला

पिंगवैक्युला एक उभरा हुआ, पीले-सफेद रंग की वृद्धि होती है जो कॉर्निया (आइरिस और प्यूपिल के सामने की पारदर्शी परत) के पास विकसित होता है, लेकिन उसके ऊपर नहीं। यह कैंसर-रहित (मामूली) है और नज़र को प्रभावित नहीं करता है।

यह वृद्धि आमतौर पर लक्षण पैदा नहीं करती है, लेकिन देखने में भद्दी हो सकती है। पिंगवैक्युला से आमतौर पर कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं होती है और इसे हटाने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

अगर इसे हटा दिया जाए, तो आमतौर पर यह दोबारा नहीं होता।

टेरीजियम

टेरीजियम कंजंक्टाइवा की एक मांसल वृद्धि है जो कॉर्निया के बगल में विकसित होती है और उस पर फैल जाती है। यह वृद्धि मामूली है।

अधिकांश टेरीजियम के कारण कोई लक्षण पैदा नहीं होते, लेकिन कभी-कभी इनसे ऐसा महसूस होता है कि आँख में कुछ है या कॉर्निया का आकार विकृत हो जाता है, जिससे संभावित तौर पर नज़र में कमी (या तो अवरोध के कारण या बढे हुए ऑस्टिगमेटिज़्म के कारण) आ जाती है। इनसे सुंदरता से जुड़ी चिंता भी हो सकती है।

टेरीजियम के लक्षणों से राहत के लिए, डॉक्टर कृत्रिम आँसू या थोड़े समय के लिए आँख के कॉर्टिकोस्टेरॉइड ड्रॉप्स या ऑइंटमेंट से उपचार की सलाह दे सकते हैं।

आँखों को पराबैंगनी (UV) सूरज की रोशनी से बचाने के लिए टोपी पहनकर और सुरक्षात्मक UV ब्लॉक कोटिंग वाला चश्मा या धूप का चश्मा पहनकर टेरीजियम की वृद्धि को धीमा किया जा सकता है।

यदि लक्षण कम नहीं होते हैं, खास तौर से यदि नज़र प्रभावित होती है, या टेरीजियम बढ़ जाता है या वापस आ जाता है, तो उसको सर्जरी से निकाला जा सकता है। टेरीजियम को निकालने के बाद, कभी-कभी कंजंक्टाइवा ऑटोग्राफ्ट नामक एक प्रक्रिया की जाती है। इस प्रक्रिया के लिए, व्यक्ति की अपनी ही आंख से स्वस्थ कंजक्टिवा का एक टुकड़ा उस क्षेत्र पर लगाया जाता है, जहां से, हटाए गए ऊतक के स्थान पर लगाने के लिए टेरीजियम निकाला गया था।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID