बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा)

इनके द्वाराUdayan K. Shah, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) वो सूजन होती हैं जिन्हें देखा या महसूस किया जा सकता है।

बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) बहुत ही आम बात है।

बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का सर्वाधिक आम कारण है

लसीका ग्रंथि का संवर्धन निम्नलिखित कारणों से हो सकता है:

नेक मॉसेज़ के अन्य कारणों में सिस्ट (द्रव से भरी थैली) शामिल है जो जन्म से ही मौजूद रहती है, लेकिन इसको केवल सूज जाने या संक्रमित होने के बाद ही देखा जाता है। नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) गर्दन में चोट के कारण हुई सूजन के कारण भी हो सकती है, या ऐसा लार ग्रंथियों की सूजन के कारण, अथवा कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर्स के कारण भी हो सकता है। कभी-कभी, थायरॉइड ग्लैंड की सूजन (जिसे घेंघा कहा जाता है) के कारण भी नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) हो सकता है। शायद ही कभी, लिम्फ़ोमा, थायरॉइड ट्यूमर, या अन्य कैंसरयुक्त (हानिकारक) ट्यूमर कारण होता है।

अधिकांश नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का कोई लक्षण नज़र नहीं आता और इसी वजह से जिस बच्चे को यह होते हैं, उसकी तुलना में माता-पिता के लिए यह अधिक चिंता का विषय हो जाता है। हालांकि, संक्रमित लसीका ग्रंथियां या सिस्ट सुकोमल और पीड़ादायक होती हैं, और इनके कारण बुखार हो सकता है।

बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का निदान

  • इमेजिंग परिक्षण, स्वैब्स, रक्त परिक्षण, तथा ट्यूबरक्लोसिस त्वचा परिक्षण

  • थायरॉइड परिक्षण

  • बायोप्सी

क्योंकि अनेक नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) वायरल संक्रमणों के कारण होते हैं, और बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं, इसलिए जब तक मॉस के कई हफ्तों तक बने रहने की स्थिति में ही जांच की आवश्यकता होती है।

हालांकि, डॉक्टर गले के पीछे से स्वैब ले सकते हैं ताकि जीवाणु संक्रमण का परिक्षण कर सकें, या वे रक्त परिक्षण भी कर सकते हैं ताकि संक्रामक मोनोन्यूक्लियोसिस, ल्यूकेमिया, हाइपरथायरॉइडिज़्म या रक्तस्राव समस्याओं जैसे विकारों का पता लगाया जा सके।

डॉक्टर सीने का एक्स-रे भी कर सकते हैं और सिर तथा गर्दन की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) भी कर सकते हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि क्या मॉस कोई ट्यूमर या सिस्ट है तथा अधिक सटीकता से यह निर्धारित किया जा सके कि यह कितनी बड़ी है तथा कहां तक फैली है। यह निर्धारित करने के लिए कि गर्दन की मॉस सिस्ट है या नहीं, अल्ट्रासोनोग्राफ़ी की जा सकती है।

ट्यूबरक्लोसिस के लिए त्वचा परिक्षण किया जा सकता है।

गांठ के एक टुकड़े को हटाया जा सकता है और यह निर्धारित करने के लिए उसकी जांच (बायोप्सी) की जा सकती है कि कैंसरयुक्त ट्यूमर मौजूद है या नहीं।

थायरॉइड किस तरह से काम कर रहा है, यह निर्धारित करने के लिएथायरॉइड स्कैन और परिक्षण किया जा सकता है।

अन्य परिक्षण जैसे नाक, गले और लैरिंक्स (जिसे नैसोफ़ैरिंजोलैरिंगोस्कोपी कहा जाता है); फेफड़े (ब्रोंकोस्कोपी); या इसोफ़ेगस (इसोफेगोस्कोपी) का इस्तेमाल भी करना पड़ सकता है।

बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का उपचार

  • कारण पर निर्भर करता है

नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का उपचार कारण पर निर्भर करता है। एंटीबायोटिक्स संक्रमित लसीका ग्रंथियों और अन्य जीवाणु संक्रमण के लिए उपयोगी होते हैं। यदि संक्रमण कारण नहीं है, तो सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।

वायरल संक्रमणों और चोट लगने के कारण हुई सूजन के कारण बनने वाले मॉसेज़ समय के साथ धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।

ट्यूमर्स और सिस्ट के लिए आमतौर पर सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।