नूम्युलर डर्माटाईटिस

(डिस्कॉइड डर्माटाईटिस)

इनके द्वाराThomas M. Ruenger, MD, PhD, Georg-August University of Göttingen, Germany
द्वारा समीक्षा की गईJoseph F. Merola, MD, MMSc, UT Southwestern Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v1570538_hi

नूम्युलर डर्माटाईटिस त्वचा का एक स्थायी और अक्सर खुजलीदार दाना और सूजन है जिसमें सिक्कों जैसे धब्बे और पपड़ी बनते हैं।

(डर्माटाईटिस का विवरण भी देखें।)

नूम्युलर डर्माटाईटिस का कारण अस्पष्ट है। यह अक्सर उन लोगों में होता है जिन्हें हे बुखार या दमा है। कभी-कभी, त्वचा पर बसने वाले कुछ बैक्टीरिया (इसे बैक्टीरियल कोलोनाइज़ेशन कहते हैं) न्यूमुलर डर्माटाईटिस का कारण प्रतीत होते हैं। व्यक्ति के किसी पदार्थ से संपर्क में आने पर हुई एलर्जिक प्रतिक्रिया भी इसका एक संभावित कारण है। कभी-कभी शरीर के किसी ऐसे भाग पर धब्बे बन जाते हैं, जहां संक्रमण या प्रतिक्रिया की सबसे पहले शुरुआत नहीं हुई थी।

न्यूमुलर डर्माटाईटिस आम तौर पर अधेड़ों और बुज़ुर्गों को प्रभावित करता है।

न्यूमुलर डर्माटाईटिस के लक्षण

गोल धब्बों की शुरुआत लाल, खुजलीदार और पपड़ीदार धब्बों के रूप में होती है जो सिक्कों जैसी आकृति के होते हैं। ये धब्बे शरीर के बड़े भाग पर फैले हो सकते हैं। अक्सर ये धब्बे, बांहों या पैरों के पीछे और कूल्हों पर अधिक स्पष्ट होते हैं, लेकिन वे धड़ पर भी हो सकते हैं।

न्यूमुलर डर्माटाईटिस के उदाहरण
नूम्युलर डर्माटाईटिस
नूम्युलर डर्माटाईटिस

इस फोटो में न्यूमुलर डर्माटाईटिस के गोल, लाल और पपड़ीदार धब्बे देखे जा सकते हैं।

इस फोटो में न्यूमुलर डर्माटाईटिस के गोल, लाल और पपड़ीदार धब्बे देखे जा सकते हैं।

मोयन/फैनी/SCIENCE PHOTO LIBRARY

न्यूमुलर डर्माटाईटिस (निचली बांह)
न्यूमुलर डर्माटाईटिस (निचली बांह)

इस चित्र में न्यूमुलर डर्माटाईटिस के लाल, उठे हुए, सिक्कों जैसे धब्बे देखे जा सकते हैं।

इस चित्र में न्यूमुलर डर्माटाईटिस के लाल, उठे हुए, सिक्कों जैसे धब्बे देखे जा सकते हैं।

फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।

नूम्युलर डर्माटाईटिस (बांह)
नूम्युलर डर्माटाईटिस (बांह)

इस चित्र में न्यूमुलर डर्माटाईटिस के गोल, लाल, सिक्कों जैसे और पपड़ीदार धब्बे देखे जा सकते हैं।

इस चित्र में न्यूमुलर डर्माटाईटिस के गोल, लाल, सिक्कों जैसे और पपड़ीदार धब्बे देखे जा सकते हैं।

फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।

Nummular Dermatitis (4)
Nummular Dermatitis (4)

This photo shows skin thickening (lichenification) and darkening of the skin (hyperpigmentation). Redness cannot be seen because of the dark skin color.

This photo shows skin thickening (lichenification) and darkening of the skin (hyperpigmentation). Redness cannot be see

... अधिक पढ़ें

Photo courtesy of Karen McKoy, MD.

न्यूमुलर डर्माटाईटिस का निदान

  • डॉक्टर द्वारा त्वचा की जांच

  • कभी-कभी एक त्वचा बायोप्सी

  • कभी-कभी, कॉन्टेक्ट एलर्जी ज्ञात करने के लिए पैच टेस्ट

डॉक्टर धब्बों के विशिष्ट स्वरूप के आधार पर न्यूमुलर डर्माटाईटिस का निदान करते हैं। कभी-कभी वे त्वचा के नमूने लेकर उन्हें किसी लैबोरेटरी को भेजते हैं (बायोप्सी)।

अगर लोग अटॉपी (एटोपिक डर्माटाईटिस, हे बुखार और दमे का संयोजन) से ग्रस्त नहीं हैं, तो कभी-कभी उनकी पैच टेस्टिंग की जाती है। पैच टेस्टिंग में, पीठ की त्वचा पर मानक कॉन्टेक्ट एलर्जींस से युक्त छोटे-छोटे पैच लगाकर 48 घंटों के लिए छोड़ दिए जाते हैं और फिर देखा जाता है कि उनमें से किसी के नीचे कोई दाना बना या नहीं। 48 घंटों के बाद उन्हें हटाया जाता है और डॉक्टर उनके नीचे की त्वचा का मूल्यांकन करते हैं। एक या दो दिन बाद त्वचा का दोबारा मूल्यांकन किया जाता है।

न्यूमुलर डर्माटाईटिस का इलाज

  • त्वचा की देखभाल

  • खुजली-रोधी दवाएँ और कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम

  • कभी-कभी फ़ोटोथेरेपी

न्यूमुलर डर्माटाईटिस का इलाज एटोपिक डर्माटाईटिस जैसा होता है और इसमें त्वचा की सामान्य देखभाल के बारे में परामर्श, खुजली-रोधी दवाएँ, कॉर्टिकोस्टेरॉइड और कभी-कभी फ़ोटोथेरेपी शामिल होते हैं।

कुछ लोगों को ड्यूपिलोमैब के इंजेक्शन, टेक्रोलिमस या पाइमक्रोलिमस से युक्त क्रीम, क्रिसबोरैल ऑइंटमेंट या उनका संयोजन दिया जा सकता है।

दुर्लभ मामलों में मुंह से ली जाने वाली इम्यूनोसप्रेसिव दवाओं की ज़रूरत पड़ती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID