मशरूम की विषाक्तता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२३

मशरूम की विषाक्तता क्यो होती है?

कुछ मशरूमों में ऐसे रसायन होते हैं जो विषैले होते हैं। इन मशरूमों के विष (विषैले तत्व) आपको अस्वस्थ कर सकते हैं।

  • कई प्रकार के मशरूम विषैले होते हैं

  • उल्टियाँ और पेटदर्द सबसे आम लक्षण होते हैं

  • कोई मशरूम विषैला है या नहीं ये कहना बहुत मुश्किल होता है

  • बाहर उगे हुए मशरूम को न खाएँ

  • कुछ प्रकार के मशरूम बहुत विषैले होते हैं औऱ आपको मार सकते हैं

यदि आपने या किसी अन्य वयक्ति ने विषैला मशरूम खा लिया हो तो आपातकालीन मेडिकल सहायता को कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911), या सलाह के लिए विष नियंत्रण केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।

मशरूम की विषाक्तता के लक्षण क्या होते हैं?

विषैले मशरूम को खाने के लक्षण अलग-अलग होते हैं लेकिन इनमें लगभग हमेशा ये शामिल होते हैं:

  • उल्टी होना

  • पेट का दर्द

मशरूम के प्रकार के आधार पर, आपको अन्य लक्षण भी हो सकते हैं।

जो मशरूम जल्दी से (2 घंटे में) लक्षण पैदा करते हैं वे उनसे कम ख़तरनाक होते हैं जो बाद में (6 घंटे बाद) लक्षण पैदा करते हैं।

क्लोरिफ़िलम मॉलिब्डाइटिस प्रकार का मशरूम

लक्षण आमतौर पर 24 घंटों में समाप्त हो जाते हैं:

  • डायरिया (बार-बार, पतला, या पानीदार मल होना), जिसमें खून हो सकता है

  • शरीर का दर्द

  • सिरदर्द

सिलोसाइब प्रकार का मशरूम

लक्षण 15 से 30 मिनट में शुरू हो जाते हैं:

  • अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता की भावना (यूफ़ोरिया)

  • अतिरिक्त कल्पनाशीलता

  • मतिभ्रम (ऐसी चीज़े सुनना या देखना जो नहीं हैं)

  • तेज़ धड़कन

इनोसाइब प्रकार का मशरूम और क्लिटोसाइब की कुछ प्रजातियाँ

  • आँखों में पानी आना

  • असामान्य रूप से छोटी आँख की पुतली (आँख के बीच में काला क्षेत्र)

  • उल्टी होना

  • पेट में ऐंठन

  • पसीना आना

  • डायरिया (बार-बार, पतला, या पानीदार मल होना)

  • मांसपेशियों में मरोड़

  • भ्रम की स्थिति

  • कोमा (जब आप बेहोश होते हैं और आपको जगाया नहीं जा सकता)

इलाज के साथ, लक्षण 12 घंटे में चले जाते हैं। यदि आपका इलाज न हो तो कुछ घंटों में आपकी मृत्यु हो सकती है।

एमेनिटा फ़ैलोइड्स प्रकार का मशरूम

लक्षण 6 से 12 घंटे में शुरू हो जाते हैं:

  • उल्टी होना

  • डायरिया (बार-बार, पतला, या पानीदार मल होना)

  • त्वचा और आँखों का पीला पड़ना

  • बहुत कम पेशाब आना

एमेनिटा मशरूम और उससे संबंधित मशरूम बहुत खतरनाक होते हैं। इस प्रकार के मशरूम की विषाक्तता वाले लगभग आधे लोगों की मृत्यु 5 से 8 दिन में हो जाती है।

डॉक्टर मशरूम की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

इलाज आपके द्वारा खाए गए मशरूम के प्रकार पर निर्भर करता है।

डॉक्टर:

  • यदि आपको मतिभ्रम (ऐसी चीज़ें देखना या सुनना जो नहीं हैं) हो रहा हो, तो आपको सिडेटिव (आपके शरीर को आराम देने के लिए एक दवा) देते हैं

  • आपको IV (आपकी शिरा में) के माध्यम से दवा देते हैं

  • आपके खून से विष को बाहर निकालने के लिए एक विशेष फ़िल्टर का उपयोग (डायलिसिस कहलाने वाली प्रक्रिया) करते हैं