टूटी फिंगरटिप

(फिंगरटिप फ्रैक्चर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन. २०२३

आपसे अपनी उंगलियों की 2 या 3 छोटी हड्डियों में से कोई भी टूट सकती हैं, लेकिन फिंगरटिप की चोटें सबसे आम हैं। सभी टूटी हुई हड्डियों को फ्रैक्चर माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए, टूटी हुई हड्डियों का विवरण देखें।

  • जब यह कुचली जाती है तो आमतौर पर आपकी फिंगरटिप टूट जाती है, उदाहरण के लिए, इस पर हथौड़ा मारने से

  • आपके नाखूनों के नीचे अक्सर रक्त होता है

  • आपका नाखून गिर सकता है और फिर नया नाखून टेढ़ा आ सकता है

  • फ्रैक्चर ठीक होने के काफी समय बाद तक आपकी उंगली संवेदनशील महसूस हो सकती है

फिंगरटिप के फ्रैक्चर का एक अन्य सामान्य प्रकार अवल्शन फ्रैक्चर है। अवल्शन फ्रैक्चर तब होता है जब कोई टेंडन या लिगामेंट, हड्डी के छोटे टुकड़े को खींच लेता है।

उंगली के अवल्शन फ्रैक्चर

अवल्शन फ्रैक्चर में, कोई टेंडन या लिगामेंट हड्डी के छोटे टुकड़े को अलग खींच लेता है।

टूटी हुई फिंगरटिप के लक्षण क्या हैं?

सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

  • सूजी हुई, दर्द करती उंगली

  • नाखून के नीचे रक्त का जमाव

  • फटा हुआ नाखून

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरी उंगली टूट गई है?

डॉक्टर निम्न करते हैं:

डॉक्टर टूटी हुई उंगली का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • फिंगरटिप को बचाने के लिए इसको लपेटना—आप आमतौर पर लगभग 2 सप्ताह तक यह फिंगर कवरिंग पहनेंगे

  • अवल्शन फ्रैक्चर के लिए, उंगली को एक स्प्लिंट में रखा जाता है जो उंगली को सही जगह पर पकड़ कर रखता है ताकि अवल्शन फ्रैक्चर ठीक हो सके।

  • सुई से नाखून में छोटा सा छेद करके आपके नाखूनों के नीचे जमे खून को निकालना

  • यदि फ्रैक्चर गंभीर है, तो हड्डियों को वापस जगह पर लाने के लिए सर्जरी करना

  • यदि आपका नाखून बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, तो नाखून को हटा देना और उसके नीचे के ऊतक को ठीक करना

यदि आपका नाखून बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, तो नाखून के नीचे के ऊतक भी आमतौर पर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। वह ऊतक वह जगह है जहां से नाखून बढ़ता है और इसे ठीक करने की आवश्यकता होती है, ताकि आपका नया नाखून टेढ़ा न निकले। डॉक्टर आपकी उंगली में सुन्न करने वाली दवा का इंजेक्शन लगाते हैं और आपके नाखून को हटा देते हैं। फिर वे नाखून के नीचे किसी भी क्षति को ठीक कर सकते हैं।