मधुमक्खी, ततैया, हॉर्नेट और चींटी का डंक मारना

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४

मधुमक्खियों, ततैयों, भिड़ो और चींटियों के डंक आम हैं और दर्दनाक हो सकते हैं।

संयुक्त राज्य के दक्षिणी भागों, विशेष रूप से खाड़ी क्षेत्र, जैसे टेक्सास, लुइसियाना, अलबामा, जॉर्जिया और फ़्लोरिडा में लाल चींटियां बहुत आम हैं।

  • कुछ लोगों को डंक से गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं हो जाती हैं और वे बीमार हो सकते हैं या उनकी मृत्यु भी हो सकती है

  • ज़्यादातर लोगों को डंक से गंभीर प्रतिक्रिया नहीं होती है

  • दक्षिण अमेरिका से अफ्रीकी मधुमक्खियां (किलर मधुमक्खियां) अब कुछ दक्षिणी राज्यों में पाई जाती हैं—ये मधुमक्खियां बड़े समूहों में घूमती हैं और इनका झुंड आपको डंक मार सकता है, जिससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं और मृत्यु भी हो सकती है

  • दर्द को कम करने के लिए स्टिंगर्स को हटाएं और क्रीम या मलहम लगाकर डंक का इलाज करें

मधुमक्खी, ततैया, भिड़ और चींटी के डंक मारने पर क्या लक्षण होते हैं?

मधुमक्खी, ततैया, भिड़ के डंक के लक्षण

  • अचानक जलन और दर्द होना

  • डंक के आसपास लाली, सूजन और खुजली

  • 2 से 3 दिन में, कुछ डंक गोल्फ़ बॉल के आकार जितने सूज जाते हैं

मधुमक्खियां अक्सर अपना डंक आपके शरीर में छोड़ जाती हैं। अन्य मक्खियां, ततैया और भिड़ अपने डंक आपके शरीर में नहीं छोड़ते।

लाल चींटी के डंक के लक्षण

  • अचानक दर्द होना

  • लाली और सूजन जो लगभग 45 मिनट में ठीक हो जाते हैं

  • मवाद से भरे हुए छाले की तरह

  • 2 से 3 दिन के बाद, छाले फूट जाते हैं और संक्रमण भी हो सकता है

कुछ लोगों में ये हो सकते हैं:

  • मवाद से भरे हुए छाले की जगह लाल, सूजे हुए, खुजली वाले चकत्ते

  • दौरे (उस समय आपका शरीर हिलता या झटके खाता हुआ आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है)

डंक से एलर्जिक प्रतिक्रिया के लक्षण

अगर आपको डंक से एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है, तो आपको ये हो सकते हैं:

  • आपके सारे शरीर पर खुजली वाले दाने

  • सांस लेने में परेशानी

  • घरघराहट होना (सांस लेने पर सीटी जैसी आवाज़ आना)

  • शॉक (ख़तरनाक रूप से कम ब्लड प्रेशर)

अगर आपको ऐसे लक्षण हों, तो तुरंत हॉस्पिटल जाएँ -आपको एनाफिलैक्टिक प्रतिक्रिया हो सकती है (एक जानलेवा एलर्जिक प्रतिक्रिया जिसमें आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और आप सांस नहीं ले पाते हैं)।

मधुमक्खी, ततैया, भिड़ और चींटी के डंक का इलाज कैसे किया जाता है?

अगर आपको एलर्जिक प्रतिक्रिया नहीं है:

  • अगर डंक आपकी त्वचा में है, तो उस जगह को पतली लचीली धार, जैसे किसी क्रेडिट कार्ड के किनारे से खरोंच कर डंक को बाहर निकालें

  • दर्द कम करने के लिए डंक पर बर्फ़ लगाएं (एक आइस क्यूब को प्लास्टिक में और एक पतले कपड़े में लपेटें, ताकि यह सीधे आपकी त्वचा पर न लगे)

  • बिना पर्चे वाली दर्द निवारक दवा लें

  • दर्द और खुजली को कम करने के लिए उस जगह पर दवा वाली क्रीम लगाएं

अगर आपको डंक से एलर्जी होती है, आपको अपने पास एपीनेफ़्रिन (प्रिस्क्रिप्शन वाली एक दवाई) रखनी चाहिए और डंक लगने पर उसे तुरंत लें। इससे एलर्जिक प्रतिक्रिया ठीक हो जाएगी। आप एक पतली सुई से अपनी त्वचा में एपीनेफ़्रिन का इंजेक्शन लगा सकते हैं या कोई और भी आपको यह लगा सकता है।

यदि आपको गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया है, तो डॉक्टर:

  • आपकी देखभाल करने के लिए हॉस्पिटल में रखेंगे

  • आपको शिरा से दवाएं देंगे, यहाँ तक की एपीनेफ़्रिन भी

  • आपकी शिरा से फ़्लूड देंगे

  • आपको हमेशा अपने साथ एपीनेफ़्रिन रखने और फिर से डंक लगने की स्थिति में मेडिकल अलर्ट ब्रेसलेट पहनने के लिए कहेंगे

  • आपको डिसेंसिटाइज़ेशन कराने की सलाह देंगे, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डॉक्टर डंक से होने वाली गंभीर प्रतिक्रियाओं को रोकने के लिए आपको एलर्जी के टीके लगाते हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID