तंत्रिकाएं

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२

तंत्रिकाएं क्या होती हैं?

तंत्रिका कई तंत्रिका कोशिकाओं से मिलकर बना तंत्रिका फ़ाइबर का एक बंडल होता है। ये फ़ाइबर मज़बूती और चोट से बचाने के लिए एक साथ बंडल में बंधे होते हैं।

  • आपकी तंत्रिका सिग्नल देने वाले तारों की तरह हैं

  • तंत्रिकाएं मस्तिष्क या स्पाइनल कॉर्ड और शरीर के बीच संदेशों का आदान-प्रदान करती हैं

  • मस्तिष्क से चले संदेश शरीर को बताते हैं कि क्या करना है

  • शरीर से जाने वाले के संदेश मस्तिष्क को बताते हैं कि आपके शरीर में क्या हो रहा है

  • जब शरीर के किसी हिस्से के तंत्रिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं या काम नहीं करती हैं तो शरीर के उस हिस्से को हिला-डुला नहीं पाता है या उसे महसूस नहीं कर पाता है

तंत्रिकाएं कैसे काम करती हैं?

मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर अरबों और अरबों तंत्रिका कोशिकाएं समूहों में होती हैं।

प्रत्येक तंत्रिका कोशिका का एक सूक्ष्म शरीर होता है:

  • तंत्रिका कोशिका का शरीर पोषक तत्वों को संसाधित करने और कोशिका को जीवित रखने के लिए जिम्मेदार है

हरेक तंत्रिका कोशिका निकाय में और उससे जाने और उसमें जाने वाले फ़ाइबर होते हैं:

  • इनपुट फ़ाइबर अन्य तंत्रिका कोशिकाओं से या आपके ज्ञानेंद्रिय में रिसेप्टर्स से संकेत प्राप्त करते हैं

  • आउटपुट फ़ाइबर अन्य तंत्रिकाओं, मांसपेशियों या दूसरे अंगों को संकेत भेजते हैं

  • किसी तंत्रिका कोशिका में संकेत सिर्फ़ एक दिशा में चलते हैं

तंत्रिका फ़ाइबर कभी-कभी दर्ज़नों सेंटीमीटर लंबे होते हैं। मिसाल के तौर पर, हो सकता है आपके स्पाइनल कॉर्ड से लेकर पैर की उंगलियों तक एक तंत्रिका फ़ाइबर चले। आपकी त्वचा या आपके अंगों में जाने वाले कुछ तंत्रिका फ़ाइबर में संवेदी रिसेप्टर्स होते हैं। उदाहरण के लिए, आपकी त्वचा में तंत्रिका फ़ाइबर के अंतिम सिरे में रिसेप्टर्स नुकीले या गर्म चीज़ों का पता लगाते हैं।

क्योंकि हर तंत्रिका फ़ाइबर बहुत छोटा होता है, फ़ाइबर एक-दूसरे के साथ बंडल में बंधे होते हैं। स्पाइनल कॉर्ड से बड़े फ़ाइबर निकलते हैं और एक पेड़ की शाखाओं की तरह आपके शरीर के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए विभाजित हो जाते हैं। विभिन्न तंत्रिकाएं आपके शरीर के किसी खास भाग को संकेत भेजती हैं।

हालांकि यह कहना एकदम से सही नहीं है, कि तंत्रिका फ़ाइबर और उनके संकेत बहुत कुछ इलेक्ट्रिक सिग्नल ले जाने वाले तार की तरह काम करते हैं। तंत्रिका कोशिकाएं रसायनों का इस्तेमाल करके अपने संकेत भेजती हैं।

  • रासायनिक परिवर्तन किसी तंत्रिका फ़ाइबर की लंबाई के साथ आगे बढ़ते जाते हैं

  • ये सब बदलाव बहुत तेज़ी होते हैं, लेकिन बिजली की तरह नहीं

  • जब रासायनिक परिवर्तन तंत्रिका फ़ाइबर के छोर तक पहुंचते हैं, तो वे न्यूरोट्रांसमीटर नामक अन्य रसायनों छोड़ते हैं

  • न्यूरोट्रांसमीटर एक सूक्ष्म अंतर के पार वहां प्रभावित होते हैं जहां वे किसी अन्य कोशिका के रासायनिक रिसेप्टर्स से टकराते हैं

  • न्यूरोट्रांसमीटर उस दूसरी कोशिका में रासायनिक परिवर्तनों को उत्प्रेरित करता है

  • अगर वह कोशिका एक तंत्रिका कोशिका है, तो होने वाला रासायनिक परिवर्तन उस कोशिका के तंतुओं तक सिग्नल संचारित करने के लिए जारी रहता है

रासायनिक संकेतों को तेज़ी से प्रसारित करने में मदद करने के लिए, तंत्रिका फ़ाइबर वसा की एक परत में लिपटे होते हैं, जिसे मायलिन कोष कहा जाता है। अगर मायलिन कोष क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो संदेश या तो संचारित नहीं होते हैं या तंत्रिकाओं के मध्य बहुत ही धीरे-धीरे संचारित होते हैं।

तंत्रिका तंतु को इन्सुलेट करना

मस्तिष्क के अंदर और बाहर अधिकांश तंत्रिका तंतु मायलिन नामक वसा (लिपोप्रोटीन) से बने ऊतक की कई परतों से घिरे होते हैं। ये परतें मायलिन शीथ बनाती हैं। बिजली के तार के चारों ओर इन्सुलेशन की तरह, मायलिन शीथ, तंत्रिका संकेतों (विद्युत आवेगों) को गति और सटीकता के साथ तंत्रिका तंतुओं में प्रवाहित करने में सक्षम बनाता है। जब मायलिन शीथ में खराबी आ जाती है (जिसे डिमाइलीनेशन कहा जाता है), तो तंत्रिकाएं सामान्य रूप से विद्युत आवेगों का संवहन नहीं करती हैं।

तंत्रिका कोशिकाओं में क्या गड़बड़ी हो सकती है?

बहुत सारी समस्याएं तंत्रिका कोशिकाओं प्रभावित कर सकती हैं, जो निम्न हैं:

  • चोट से तंत्रिका कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं या कट सकती हैं

  • तंत्रिका पर दबाव, जैसे कि कार्पल टनल सिंड्रोम, इसे ठीक से काम करने से रोक सकता है

  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी बीमारी जो मायलिन कोष को नुकसान पहुंचाती हैं, संदेशों को ठीक से प्रसारित होने में अड़चन पैदा करती हैं

  • डायबिटीज और खराब सर्कुलेशन जैसे रोग तंत्रिका तंतुओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं

  • गुइलेन-बैरे सिंड्रोम जैसे ऑटोइम्यून विकारों से हो सकता है तंत्रिका फ़ाइबर में सूजन हो जाए

  • कुछ दवाएँ और जहर तंत्रिका तंतुओं को नुकसान पहुंचाते हैं

एक बार अगर तंत्रिका कोशिकाएं मर जाती हैं, तो वे वापस विकसित नहीं हो सकतीं। हालांकि, अगर तंत्रिका कोशिका की बॉडी को चोट नहीं पहुंचती है, तो तंत्रिका फ़ाइबर कभी-कभी धीरे-धीरे वापस विकसित हो जाते हैं। कभी-कभी डॉक्टर कटी हुई तंत्रिका को दोबारा जोड़ सकते हैं और उन्हें काम पर लगा सकते हैं। मायलिन कोष को होने वाली क्षति आमतौर पर स्थायी होती है।