ब्रोंकोडायलेटर
ब्रोंकोडायलेटर

    सामान्य तौर पर सांस लेने पर, हवा नाक से होकर ट्रेकिया में नीचे की ओर जाती है और यह छोटी-छोटी वायु नलयों में ब्रोंकाई कहलाती है। कुछ मामलों में, ब्रोंकाई के चारों ओर लिपटी हुई कोमल मांसपेशी सिकुड़ सकती है और म्युकस का स्तर बढ़ सकता है। इससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर, इस स्थिति का इलाज करने के लिए, ब्रोंकोडायलेटर नाम की दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

    ब्रोंकोडायलेटर के सबसे आम टाइप एंटीकोलिनर्जिक्स और बीटा-2 एगोनिस्ट हैं। ये दवाएँ सूंघी जाती हैं, वायु नली से नीचे जाती हैं और ब्रोंकियल की कोमल मांसपेशियों की कोशिकाओं से बंध जाती हैं। इससे मांसपेशियों में राहत मिलती है और म्युकस का स्तर कम हो जाता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत नहीं होती।