यौन गतिविधियों के दौरान HIV संचरण का जोखिम क्या है?

जोखिम

गतिविधि

कोई नहीं (जब तक घाव मौजूद न हों)

सूखा चुंबन

शरीर से शरीर को रगड़ना और मालिश करना

इन्सर्ट किए जाने वाले यौन डिवाइस (उदाहरण के लिए सेक्‍स टॉयज़) का इस्तेमाल, जो दूसरों के साथ साझा नहीं किए जाते हैं

वीर्य या योनि फ़्लूड के साथ कोई संपर्क नहीं होने पर एक साथी द्वारा जननांगों का स्टिम्युलेशन

एक साथ स्नान या स्नान करना

मल या मूत्र के साथ संपर्क अगर त्वचा बरकरार है

सैद्धांतिक (बेहद कम जोखिम जब तक घाव मौजूद न हों)

गीला चुंबन

पुरुष के साथ मौखिक सेक्स (फेलेटियो) किए जाने पर अगर इजेकुलेशन नहीं होता है या कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है

एक महिला (योनि मुखमैथुन) के लिए किया गया मौखिक सेक्स अगर एक बाधा का इस्तेमाल किया जाता है

मौखिक-गुदा संपर्क

दस्ताने के साथ या उसके बिना हाथ से योनि या गुदा प्रवेश

इन्सर्ट किए जाने वाले यौन डिवाइस/टॉयज़ का इस्तेमाल, जो साझा किए जाते हैं, लेकिन कीटाणुरहित होते हैं

कम

अगर कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, तो वीर्य के अंतर्ग्रहण के साथ या उसके बिना संक्रमित पुरुष के साथ मौखिक सेक्स किया जाता है (अगर संक्रमित व्यक्ति द्वारा असंक्रमित पुरुष के साथ मौखिक सेक्स किया जाता है, तो जोखिम कम होता है)

एक महिला के साथ मौखिक सेक्स किया जाता है, अगर किसी बाधा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है

योनि या गुदा संभोग अगर कंडोम का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाता है (उदाहरण के लिए, केवल पानी आधारित स्नेहक का इस्तेमाल करना और किसी भी वीर्य को नहीं फैलाना)

इन्सर्ट किए जाने वाले यौन उपकरणों का इस्तेमाल, जो साझा किए जाते हैं, लेकिन कीटाणुरहित नहीं होते हैं

उच्च

अगर कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो इजेकुलेशन के साथ या उसके बिना योनि या गुदा संभोग