नेल्सन सिंड्रोम क्या है?

नेल्सन सिंड्रोम क्या है?

जिन लोगों की दोनों एड्रि‍नल ग्रंथियां कुशिंग रोग के उपचार में हटा दी गई हैं, जो सर्जरी और/या पिट्यूटरी के रेडिएशन से ठीक नहीं हुए हैं, उनमें नेल्सन सिंड्रोम हो सकता है।

इस विकार में, कुशिंग रोग का कारण बनने वाला पिट्यूटरी ट्यूमर बढ़ता रहता है, बड़ी मात्रा में ACTH बनाता है और त्वचा काली हो जाती है। बढ़ता हुआ पिट्यूटरी ट्यूमर मस्तिष्क में आस-पास की संरचनाओं को दबा सकता है, जिससे सिरदर्द और नज़र में खराबी हो सकती है।

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कम से कम कुछ लोगों में पिट्यूटरी ग्रंथि को रेडिएशन थेरेपी द्वारा इस दबाव को रोका जा सकता है। यदि आवश्यक हो, तो नेल्सन सिंड्रोम का इलाज रेडिएशन थेरेपी या पिट्यूटरी ग्रंथि को सर्जरी से हटाकर किया जा सकता है।

इन विषयों में