लो-विज़न उपादान क्या होते हैं?

केवल आंशिक दृष्टि वाले लोगों के लिए दृष्टि की हानि का सामना करने वाले उपदान (जिन्हें लो-विज़न उपादान कहते हैं) बहुत उपयोगी हो सकते हैं। पढ़ने, लिखने, टेलीविजन देखने, और आउटडोर गतिविधियों में शामिल होने के लो-विज़न उपादानों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • बड़े अक्षरों वाली किताबें

  • बड़ी संख्याओं वाले टेलीफोन, घड़ियाँ, और थर्मामीटर

  • वस्तुओं को बड़ा करने के लिए क्लोज्ड-सर्किट टेलीविजन

  • इलेक्ट्रॉनिक “बोलने वाली” घड़ियाँ और अन्य “बोलने वाले” उपकरण

  • कंप्यूटर प्रोग्राम जो टेक्स्ट को स्कैन कर सकते हैं और फिर बड़ा टेक्स्ट उत्पन्न करते हैं या टेक्स्ट को पढ़कर सुनाते हैं

  • कॉंट्रास्ट सुधारने के लिए प्रकाश फिल्टर

  • कलर-कोडेड गोलियों के बॉक्स

  • हैंड-हेल्ड आवर्धक लेंस

  • चमक कम करने वाले धूप के चश्मे

  • हैंडहेल्ड दूरबीन

अन्य स्वास्थ्य सेवा चिकित्सकों के साथ काम करने वाले आँख के डॉक्टर आम तौर से मूल्यांकन कर सकते हैं कि दृष्टि की हानि व्यक्ति को किस तरह से प्रभावित कर रही है। फिर वे लो-विज़न उपादानों के एक संयोजन की अनुशंसा कर सकते हैं जो उनके अनुसार दैनिक कार्य करने में व्यक्ति की सबसे अच्छी मदद कर सकते हैं।