असुरक्षित ड्राइविंग के चेतावनी संकेत

ड्राइविंग जारी रखना अभी भी सुरक्षित है या नहीं, वृद्ध ड्राइवर और उनके परिवार के सदस्य यह निर्धारण करते समय हो सकता है कि निम्नलिखित कारकों पर विचार करना चाहें:

  • क्या वे ड्राइविंग के दौरान खो जाते हैं, ड्राइविंग करते समय गंतव्य भूल जाते हैं, या नियमित ड्राइव से घर पर सामान्य समय से देरी से लौटते हैं?

  • क्या मित्र या परिवार के सदस्य उनकी ड्राइविंग को लेकर परेशान हैं या उन्होंने सवारी स्वीकार करना बंद कर दिया है?

  • क्या हाल ही में उन्होंने अधिक दुर्घटनाएं घटने की स्थितियों का सामना किया है?

  • क्या उन्हें अन्य वाहनों को देखने और सड़क व यातायात संकेतों को पढ़ने और उन पर प्रतिक्रिया देने में कठिनाई होती है?

  • क्या भीड़भाड़ वाले ट्रैफ़िक, व्यस्त चौराहे, या गाड़ी को बायीं ओर मोड़ने में उन्हें परेशानी होती है?

  • क्या वे बहुत धीरे या बहुत तेज़ ड्राइव करते हैं?

  • क्या उन्हें लगता है कि अन्य ड्राइवर बहुत तेज़ ड्राइव करते हैं?

  • क्या ड्राइव करना उनके लिए बहुत तनावपूर्ण या थकाऊ कार्य है, या वे ड्राइव करते समय गुस्सा या भ्रमित होते हैं?

  • क्या पास आने वाली हेडलाइट या स्ट्रीट लैम्प की चमक से परेशानी होती है?

  • क्या उन्हें स्टीयरिंग को घुमाने, फुट पैडल को दबाने, गाड़ी को पीछे करते समय अपने कंधों से उचक कर देखने, पटरियों से बचने, लेन में रहने, या गाड़ी पार्क करने में परेशानी होती है?

  • क्या उन्हें कभी गैस पेडल और ब्रेक पेडल के बीच अंतर करने में उलझन होती है?

  • क्या पिछले एक वर्ष में उनके साथ ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें वे दोषी थे, या उन्हें उनकी ड्राइविंग के कारण पुलिस द्वारा रोका गया है?

  • क्या वे पिछले 1 से 2 वर्षों में कभी गिरे हैं?

  • क्या वे ड्राइव करते समय देर से या खराब निर्णय लेते हैं?

  • क्या वे कभी मिरर या सिग्नल का उपयोग करना या पास आने वाले ट्रैफ़िक के लिए देखना भूल जाते हैं?

वृद्ध ड्राइवर और उनके परिवार के सदस्य जो इनमें से किसी भी समस्या को लेकर परेशान हैं, वे हो सकता है कि ड्राइविंग सुरक्षा को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करना या किसी ड्राइविंग पुनर्वास विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहें।

इन विषयों में