नवजात शिशुओं के तीन सामान्य रिफ़्लेक्सेज़

मोरो रिफ़्लेक्स में, जब नवजात शिशु चौंक जाता है, तो वह रोता है और उंगलियों को फैला कर अपनी बाजुओं का विस्तार करता है और अपनी टांगों को ऊपर ले जाता है।

रूटिंग रिफ़्लेक्स में, जब उनके मुंह की दोनों साइड में से किसी एक या होठ पर स्ट्रोक का असर होता है, तो नवजात शिशु अपने सिर को उस तरफ मोड लेते हैं और अपना मुंह खोलते हैं। इस रिफ़्लेक्स से नवजात शिशुओं को चूचुकों को खोजने में मदद मिलती है।

सकिंग रिफ़्लेक्स में, जब उनके मुंह में किसी वस्तु को रखा जाता है, तो नवजात शिशु तत्काल चूसना शुरु कर देते हैं।