निकोटीन विथड्रॉल के लक्षण*

निकोटीन विथड्रॉल के लक्षण*

विथड्रॉल के लक्षण

अवधि

व्यवहारिक रणनीतियां

सीने में जकड़न

कुछ दिन

गहरी सांस लेना

कब्ज़

1–2 सप्ताह

तरल चीज़ें पिएं

खाने में ज़्यादा फाइबर वाली चीज़ें खाएं

खांसी

कुछ दिन

तरल चीज़ें पिएं

सिगरेट की तलब

अक्सर 2-3 दिन, फिर घट जाती है

अपना ध्यान वहां से हटाएं

व्यायाम

मन निराश होना (डिप्रेशन)

1–2 सप्ताह

मन को आनंद देने वाले काम ज़्यादा करें

परिवार और दोस्तों से मदद लें

ध्यान लगाने में दिक्कत

कुछ हफ़्ते

अपने काम की योजना काफ़ी पहले से बनाएं

चक्कर आना

1–2 दिन

अपनी पोज़ीशन (मुद्रा) धीरे-धीरे बदलें और सावधानी बरतें

थकान

2–4 दिन

झपकी लें

ज़्यादा काम करने से बचें

भूख लगना

कई हफ़्तों तक

पानी पिएं

कम कैलोरी वाले स्नैक्स खाएं

नींद न आना

1 सप्ताह

कैफ़ीन का सेवन कम करें (दोपहर के बाद न लें)

रिलैक्सेशन टेक्निक्स (मन शांत रखने के उपाय) अपनाएं

चिड़चिड़ाहट

2–4 सप्ताह

टहलने जाएं

गर्म पानी से नहाएं

रिलैक्सेशन टेक्निक्स (मन शांत रखने के उपाय) अपनाएं

* Rx for Change की अनुमति से प्रस्तुत किया गया है: क्लिनिशियन-असिस्टेड टोबैको सेसेशन प्रोग्राम। द रीजेन्ट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया। कॉपीराइट © 1999-2018। RxforChange.

* Rx for Change की अनुमति से प्रस्तुत किया गया है: क्लिनिशियन-असिस्टेड टोबैको सेसेशन प्रोग्राम। द रीजेन्ट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया। कॉपीराइट © 1999-2018। RxforChange.

इन विषयों में