आयुवृद्धि का अध्ययन करना

जेरोन्टोलॉजी आयु बढ़ने की प्रक्रिया का अध्ययन है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक परिवर्तन शामिल हैं। इस जानकारी का उपयोग वयोवृद्ध वयस्क लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियों और कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए किया जाता है। कुछ जेरोन्टोलॉजिस्ट के पास मेडिकल डिग्री होती है और वे जेरिआट्रिशियन भी होते हैं।

जेरिआट्रिक्स चिकित्सा की वह शाखा है, जो वयोवृद्ध वयस्क लोगों की देखभाल के संबंध में विशेष अध्ययन करती है जिसमें अक्सर एक ही समय में कई विकारों और समस्याओं का प्रबंधन करना शामिल है। जेरिआट्रिशियन ने आयुवृद्धि की प्रक्रिया का अध्ययन किया हुआ होता है इसलिए वे बेहतर ढंग से यह भेद कर सकते हैं कि कौन से परिवर्तन आयु बढ़ने की वजह से ही होते हैं और कौन से परिवर्तन किसी विकार के होने का संकेत देते हैं।

यद्यपि संयुक्त राज्य अमेरिका में वृद्ध लोगों की जनसंख्या बढ़ रही है, लेकिन वर्ष 2000 से, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रति 10,000 लोगों में जेरिआट्रिशियन की संख्या में लगातार कमी आई है।