स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित कुछ कानूनी शब्द

कानूनी क्षमता (सामर्थ्य): खुद के मामलों का प्रबंधन करने का अधिकार और क्षमता (ज़्यादातर राज्यों में आम तौर पर 18 साल की उम्र से शुरू होता है)।

कानूनी अक्षमता (असमर्थता): चोट या अक्षमता के कारण खुद के मामलों का प्रबंधन करने में असमर्थता, जैसा कि कानूनी कार्यवाही द्वारा निर्धारित किया गया है।

स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़े निर्णय लेने की चिकित्सकीय ​​अक्षमता: प्रस्तावित स्वास्थ्य देखभाल के महत्वपूर्ण लाभों, जोखिमों और विकल्पों को समझने में असमर्थता और किसी योग्य डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य देखभाल का निर्णय लेने और संवाद करने में असमर्थता।

अग्रिम निदेश: दस्तावेज़ या अन्य रिकॉर्डिंग जैसे कि लिविंग विल या कोई हेल्थ केयर पावर ऑफ़ अटर्नी, जो स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़े निर्णयों के बारे में किसी व्यक्ति की इच्छाओं के बारे में बताती है।

लिविंग विल: एक दस्तावेज़, जिसे कभी-कभी एक चिकित्सा निर्देश कहा जाता है, जो भविष्य में चिकित्सा व्यवधानों और जीवन के अंत की देखभाल के बारे में किसी व्यक्ति की इच्छाओं को व्यक्त करता है, जब व्यक्ति के पास स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निर्णय लेने की क्षमता नहीं रह जाती है।

स्वास्थ्य देखभाल पॉवर ऑफ अटर्नी: एक दस्तावेज़ जो कानूनी तौर पर किसी व्यक्ति की ओर से स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़े निर्णय लेने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को उस स्थिति में नियुक्त करता है जब व्यक्ति के पास स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़े निर्णय लेने की क्षमता नहीं रह जाती है। नियुक्त व्यक्ति को राज्य के नियमों के आधार पर हेल्थ केयर एजेंट या प्रॉक्सी, हेल्थ केयर रीप्रेज़ेंटेटिव या कोई अन्य नाम दिया जा सकता है।