आत्मघाती व्यवहार के लिए जोखिम कारक

  • आत्महत्या के बारे में सोचना, उसकी सुघड़ योजनाएँ बनाना, उसका पारिवारिक इतिहास, और/या उसकी पुरानी कोशिशें

  • डिप्रेशन (खास तौर से, बाइपोलर विकार के हिस्से के रूप में, या हाल की अस्पताल में भर्ती से संबंधित, चिंता के साथ होने पर) और अन्य मानसिक विकार

  • अल्कोहल या नशीली तत्वों के उपयोग संबंधी विकार

  • डराने-धमकाने से पीड़ित होना (जैसे, साइबरबुलीइंग, सामाजिक तिरस्कार, भेदभाव, अपमान, निरादर)

  • आक्रामक या आवेगशील व्यवहार

  • बचपन में अभिघातज अनुभव, जिसमें शारीरिक या यौन दुर्व्यवहार शामिल हैं

  • चिकित्सीय अस्वस्थता, खास तौर से ऐसी जिसमें दर्द या अक्षमता होती है, या जो मस्तिष्क को प्रभावित करती है

  • वियोग या नुकसान

  • उदासी या निराशा की भावनाएँ (लगातार होने पर)

  • अकेले रहना

  • रिश्ते से संबंधित संघर्ष

  • कामकाज में रुकावट (जैसे, बेरोज़़गारी) और बदलाव की अवधियाँ (जैसे, सक्रिय ड्यूटी से अवकाश की स्थिति में जाना, रिटायर होना)

  • आर्थिक नुकसान, कर्ज़, या बेरोज़़गारी से उत्पन्न वित्तीय तनाव

  • कानूनी समस्याएँ

इन विषयों में