बौद्धिक अक्षमता के स्तर

स्तर

IQ सीमा

स्कूल से पहले की उम्र (जन्म से लेकर 6 वर्ष तक) में क्षमता

स्कूल की उम्र (6 से 20 वर्ष) में अडैप्टिव स्किल

वयस्क होने की आयु (21 वर्ष और अधिक) में आवश्यक सहायता

हल्की

IQ 52–69

अक्सर बोलने वाली भाषा समझने में देरी होती है

अक्सर काफी उम्र होने तक निदान नहीं हो पाता है

समाज और बोलचाल के कौशल सीख सकते हैं

पढ़ने, लिखने और गणित सीखने में कुछ कठिनाई होती है, लेकिन किशोरावस्था के आखिर तक छठी कक्षा तक सीख सकते हैं

योजनाएँ बनाने और धन का प्रबंधन करने में चुनौतियाँ

सामाजिक रूप से अपरिपक्व, लेकिन उनसे उचित सोशल स्किल सीखने की उम्मीद की जा सकती है

निर्णय लेने की कुछ सीमा और जोखिम की समझ—इनमें दूसरे लोग आसानी से हेराफेरी कर जाते हैं

जटिल कार्यों (जैसे स्वास्थ्य देखभाल और कानूनी निर्णय) और असामान्य सामाजिक या आर्थिक तनाव के समय में मार्गदर्शन और सहायता की आवश्यकता होती है

आमतौर पर, स्व-सहायता के लिए पर्याप्त सामाजिक और व्यावसायिक कौशल प्राप्त कर सकते हैं

मध्यम

IQ 36–51

खराब सामाजिक जागरूकता

खुद की मदद में प्रशिक्षण फ़ायदेमंद हो सकता है

बात कर सकते हैं या संवाद करना सीख सकते हैं

सहायता मिलाने से, प्राथमिक स्कूल तक के काम में प्रगति कर सकते हैं

परिचित स्थानों में अकेले यात्रा करना सीख सकते हैं

सामाजिक निर्णय क्षमता और समझ सीमित होती है, लेकिन कुछ सामाजिक और व्यावसायिक कौशल सीख सकते हैं

दोस्ती और प्रेम संबंध में सफल हो सकते हैं

विस्तृत मार्गदर्शन के बाद, साधारण व्यक्तिगत और घरेलू ज़रूरतों को पूरा करता है

सबसे आसान रोज़ाना के कामों को छोड़कर, बाकी सभी कार्यों जैसे धन प्रबंधन, समय-निर्धारण इत्यादि के लिए जांच और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है

सहायक वातावरण में काम करके खुद मदद पा सकते हैं

गंभीर

IQ 20–35

कुछ खुद मदद पाने वाले कौशल सीखने में सक्षम होते हैं

बोलने का सीमित कौशल होता है

कुछ शब्द कह सकते हैं

बात कर सकते हैं या सरल, दैनिक घटनाओं के बारे में संवाद करना सीख सकते हैं और सरल स्वास्थ्य संबंधी आदतें सीख सकते हैं

लिखित भाषा, संख्याओं, समय या धन की थोड़ी समझ

आदत प्रशिक्षण से लाभ

आमतौर पर, परिवार के सदस्यों और परिचितों के साथ सफल संबंध

कभी-कभी गलत आदतों के कारण किया जाने वाला व्यवहार (जिसमें खुद को चोट पहुँचाना शामिल है)

नियंत्रित वातावरण में कुछ उपयोगी आत्म-संरक्षण कौशल विकसित कर सकते हैं

रोज़ाना के ज़्यादातर कामों के लिए सहायता की आवश्यकता होती है, लेकिन पूर्ण निगरानी में खुद की देखभाल में आंशिक रूप से योगदान दे सकता है

बहुत ज़्यादा

IQ 19 या उससे नीचे

सीमित आत्म-देखभाल कौशल और संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के बढ़ते जोखिम के कारण नर्सिंग सहायता की आवश्यकता हो सकती है

अत्यधिक संज्ञानात्मक सीमा

अक्सर संवेदी और/या शारीरिक दुर्बलताएँ

बोलने या इशारों की सीमित समझ; मुख्य रूप से अशाब्दिक रूप से संचार करता है

जान-पहचान वाले परिवार और देखभाल करने वालों की संगत का आनंद लेता है, लेकिन संवेदी और शारीरिक दुर्बलताएँ अक्सर सामाजिक गतिविधियों को सीमित करती हैं

अक्सर नर्सिंग सहायता की आवश्यकता होती है

स्वयं की देखभाल में बहुत सीमित भागीदारी हो सकती है

इन विषयों में