वे डिवाइस जो लोगों को कार्य करने में मदद करती हैं

वे डिवाइस जो लोगों को कार्य करने में मदद करती हैं

समस्या

डिवाइस

खराब संतुलन, कमज़ोर टांगें, या चक्कर आना

छड़ियां, वॉकर, या व्हीलचेयर

शावर चेयर

बाथटब या टॉयलेट के बगल में या पीछे की ओर ग्रैब बार

बाथटब बेंच

कमज़ोर पकड़

खाने के बरतनों या शूहॉर्न पर निर्मित हैंडल

सीमित पहुंच या संचलन

ग्रैबर जिनसे फ़र्श पर पड़ा या शेल्फ़ में रखा सामान उठाया जा सकता है

कंपन

खाने के भारी बरतन

ढक्कन वाले कप

घुमावदार चम्मचें

ताल-मेल संबंधी समस्याएं

किनारे वाली प्लेटें जिनमें नीचे की ओर टेक्सचर वाला रबड़ का तला लगा होता है ताकि वह सतह पर टिकी रहें और प्लेटों को फिसलने से रोका जा सके

हाथ की समस्याएं

निर्मित हैंडल लगे हुए, स्प्रिंग-लोडेड या इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल वाले उपकरण

कमर या कूल्हे में समस्याएं होने या टांगें कमज़ोर होने के कारण खड़े होने में कठिनाई

ऊंची उठी हुई टॉयलेट सीट

सीट ऊंची की जाने वाली कुर्सी

चेयर लेग एक्स्टेंडर (सीट को ऊंचा करने के लिए)

लकवा (क्वाड्रिप्लेजिया सहित) और अन्य विकार जो क्रियात्मक क्षमता को अत्यधिक सीमित कर देते हैं

कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन-समर्थित डिवाइस

कमजोर हुई नज़र

टेलीफ़ोन पर बड़े बटन और वॉइस-कंट्रोल क्रियाक्षमता

बड़े प्रिंट या ऑडियो बुक

कमजोर श्रवण-क्षमता

रिंग की जगह पर फ़्लैशिंग लाइट वाले टेलीफ़ोन

रीयल-टाइम स्पीच-​टू-टेक्स्ट ट्रांस्क्रिप्शन वाले स्मार्टफ़ोन

कमजोर स्मरण शक्ति

ऑटोमेटिक डायलिंग टेलीफ़ोन

दवाई के व्यवस्थापक और अनुस्मारक

पॉकेट डिवाइस या स्मार्ट-डिवाइस ऐप जो उपयुक्त समय पर संदेशों (रिमाइंडर, निर्देश, और सूचियां) को रिकॉर्ड और प्ले बैक कर सकते हैं

लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहनने योग्य सुरक्षा डिवाइस