प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए सामान्य तरीके और रणनीतियाँ

प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए सामान्य तरीके और रणनीतियाँ

कैंसर के लक्षण

उपचार की रणनीति

इलाज का तरीका

पुरुषों में प्रोस्टेट तक सीमित कैंसर

सक्रिय निगरानी (कैंसर में लक्षणों या बदलावों को मॉनीटर करने और निगरानी के लिए, जब आवश्यक हो, तभी उपचार करना)

उपचार के साथ इलाज (कैंसर के सभी निशान हटाने के लिए)

सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी

छोटा, धीमी गति से बढ़ने वाला कैंसर, पुरुषों में प्रोस्टेट तक ही सीमित है

सक्रिय निगरानी (कैंसर में लक्षणों या बदलावों को मॉनीटर करने और निगरानी के लिए, जब आवश्यक हो, तभी उपचार करना)

कोई प्रारंभिक उपचार नहीं

बड़ा या तेज़ी से बढ़ने वाला कैंसर, प्रोस्टेट तक ही सीमित है

रोग को दूर करने वाला इलाज

सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी

प्रोस्टेट के बाहर की जगहों में फैला, लेकिन दूर की जगहों में नहीं फैला कैंसर

पीड़ाहारी (प्रगति को धीमा करने और लक्षणों से राहत देने के उद्देश्य से और जो जीवन को लम्बा खींच सकता है, लेकिन कैंसर का इलाज नहीं करेगा) या उपचारात्मक इलाज

हार्मोन थेरेपी के साथ रेडिएशन थेरेपी

दूर तक फैला हुआ कैंसर

पीड़ाहारी उपचार (विकास को धीमा करने और लक्षणों से राहत देने के मकसद से और जो जीवन को लम्बा खींच सकता है, लेकिन कैंसर का इलाज नहीं करेगा)

हार्मोनल थेरेपी, कीमोथेरेपी, सिप्युल्यूसेल-टी, पैम्ब्रोलिज़ुमैब, पॉली (ADP-राइबोज़) पॉलीमरेज़ (PARP) इन्हिबिटर्स, या रेडियम-223

इन विषयों में