वयस्कों में रक्तचाप का वर्गीकरण*

वर्गीकरण

रक्तचाप (मिमी ऑफ मर्क्यूरी)

सामान्य रक्तचाप

120/80 से कम

बढ़ा हुआ रक्तचाप

120–129/80 से कम

चरण 1 उच्च रक्तचाप

130–139 (सिस्टॉलिक रक्तचाप)

या

80–89 (डॉयस्टॉलिक रक्तचाप)

चरण 2 उच्च रक्तचाप

140 (सिस्टॉलिक रक्तचाप) या अधिक

या

90 (डॉयस्टॉलिक उच्च रक्तचाप) या अधिक

* जिन लोगों को अलग-अलग श्रेणियों में सिस्टॉलिक और डायस्टॉलिक रक्तचाप हेता है उन्हें उच्चतर रक्तचाप वाली श्रेणी में माना जाता है।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा वयस्कों में उच्च रक्तचाप की रोकथाम, पहचान, मूल्यांकन, और प्रबंधन के लिए 2017 के दिशानिर्देशों पर आधारित जानकारी।