इंगुइनल हर्निया क्या है?
एक इंगुइनल हर्निया में, आंत का लूप या पेट का अन्य अंग, एब्डॉमिनल वॉल में एक खुलने के स्थान के माध्यम से इंगुइनल कैनाल में खिसकाता है। इंगुइनल कैनाल में स्परमैटिक कॉर्ड होती है, जिसमें वास डिफ़रेंस, रक्त वाहिकाएं, तंत्रिकाएं और अन्य संरचनाएं होती हैं। जन्म से पहले, वृषण, जो पेट में बनते हैं, वृषणकोष में नीचे आते समय इंगुइनल कैनाल से गुजरते हैं।
इन विषयों में